scorecardresearch

यह मल्टीबैगर स्टॉक दे रहा है 18 गुना रिटर्न, मात्र दो साल में बढ़ी कीमत, क्या आपने किया था इसमें इंवेस्ट

कोविड के बाद से शेयर बाजार में तेजी आई है. जिससे कई मल्टीबैगर शेयरों में तेज उछाल आया है. जिससे निवेशकों को भारी मुनाफा भी हो रहा है.

Representational Image Representational Image
हाइलाइट्स
  • इस कंपनी के शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

  • 50 हजार के निवेश पर 8 लाख से ज्यादा का रिटर्न

कहते हैं कि शेयर मार्किट कभी भी किसी की भी किस्मत चमका सकती है. जरूरत है तो बस सही समय पर सही शेयर पर दांव लगाने की. खासकर कि मल्‍टीबैगर स्‍टॉक पर हमेशा अपनी नजर रखनी चाहिए. क्योंकि ये ऐसे स्टॉक होते हैं जो अपने निवेश की कीमत की तुलना में पैसे लगाने वालों को कम समय में कई गुना या मल्टी टाइम्स रिटर्न देते हैं. 

जैसे अगर आपने 50 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर निवेश किया और यह 1 या 2 साल में ही 200 रुपये या 300 रुपये/शेयर पर पहुंच जाए. कोविड-19 के बाद पिछले दो साल में शेयर मॉर्केट में तेजी से रिकवरी हुई है. इस दौरान बहुत से कंपनियों के शेयर ऊपर उठ रहे हैं.  जिससे निवेशकों को जबरदस्‍त लाभ हो रहा है. 

इस कंपनी के शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

कुछ समय पहले टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड या टीटीएमएल शेयर ने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया थआ. और अब डिनर सेट, लॉन्च बॉक्स, ग्लासवेयर और बोतल बनाने वाली Borosil Renewables Ltd कंपनी के शेयर सिर्फ दो साल में ही अपनी कीमत से 18 गुना अधिक रिटर्न दे रहे हैं. 

कोरोनो के दौरान इसके शेयर की कीमत 36 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर थी और अब दो साल में बढ़कर 650 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है. 

50 हजार के निवेश पर 8 लाख से ज्यादा का रिटर्न

बोरोसिल ग्रुप के शेयर में निवेश करने वालों को 18 गुना रिटर्न मिल रहा है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने  दो साल पहले बोरोसिल के शेयरों में 50 हजार रुपये का निवेश किया होगा तो आज उसे 862500 रुपये का रिटर्न मिलेगा. अगर किसी ने सालभर पहले भी निवेश किया होगा तो उसे 82,500 रुपये मिलेंगे. बता दें कि बोरोसिल शेयरों की वर्तमान बाजार पूंजी 8500 करोड़ रुपये के करीब है और इसका बुक वैल्यू प्रति शेयर 47 से थोड़ी ऊपर है.