scorecardresearch

जानें कौन हैं एन. चंद्रशेखरन, जिनके मंहगे डुप्लेक्स अपार्टमेंट की हो रही है चर्चा

एन. चंद्रशेखरन टाटा ग्रुप के चेयरमैन हैं, जिन्होंने हाल ही में एक डुप्लेक्स खरीदा है, जिसकी चर्चा प्रॉपर्टी मार्केट खूब जोरों से चल रही है. मुंबई के पेड्डर रोड लग्जरी टावर स्थित इस डुप्लेक्स की कीमत 98 करोड़ रुपये है.

एन. चंद्रशेखरन एन. चंद्रशेखरन
हाइलाइट्स
  • 20 लाख रुपये है यहां का किराया

  • तीन दिन पहले क्रैक हुई डील

टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने हाल ही में एक डुप्लेक्स खरीदा है, जिसकी चर्चा  प्रॉपर्टी मार्केट खूब जोरों से चल रही है. चंद्रशेखरन ने मुंबई के पेड्डर रोड लग्जरी टावर में 98 करोड़ रुपये का डुप्लेक्स खरीदा है. प्रॉपर्टी मार्केट में इसे हाई प्रोफाइल डील की तरह देखा जा रहा है. खबरों की मानें तो ये 28 मंजिला इमारत साउथ मुंबई में जसलोक हॉस्पिटल के पास मौजूद है. चंद्रशेखर और उनका परिवार पिछले 5 साल से यहां लीज पर रह रहा था. 

20 लाख रुपये है यहां का किराया
11वें और 12वें फ्लोर के इस डुप्लेक्स का कुल कारपेट एरिया 6000 वर्ग फुट है. खबरों की मानें तो चंद्रशेखरन और उनका परिवार पिछले कुछ सालों से यहां 20 लाख रुपये किराया देकर लीज पर रह रहा था. 2017 में टाटा ग्रुप का चेयरमैन बनने के बाद चंद्रशेखरन और उनकी फैमिली यहां शिफ्ट हुए थे. हालांकि कंपनी ने इस डील पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. 

कौन हैं एन. चंद्रशेखरन?
एन. चंद्रशेखरन टाटा ग्रुप के चेयरमैन हैं. फरवरी 2022 में चंद्रशेखरन को दूसरी बार टाटा ग्रुप का चेयरमैन बनाया गया था. चंद्रशेखरन को पहली बार टाटा ग्रुप ने 2017 में टाटा संस का चेयरमैन बनाया था. पिछले पांच सालों में चंद्रशेखरन ने टाटा ग्रुप का सफल नेतृत्व किया है. उनके नेतृत्व में ही टाटा ग्रुप ने दोबारा से एयर इंडिया का अधिग्रहण किया है. चंद्रशेखरन को मैराथन मैन कहा जाता है. चंद्रशेखरन करीब 35 साल से टाटा समूह का हिस्सा रह चुके हैं. उनके रहते टाटा ग्रुप के रेवेन्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ. वित्त वर्ष 2020-21 में इस समूह का रेवेन्यू करीब 103 अरब डॉलर रहा. टाटा संस का चेयरमैन बनने से पहले चंद्रशेखरन टीसीएस के प्रमुख थे.

तीन दिन पहले क्रैक हुई डील
टीओआई की एक रिपोर्ट के हवाले से यह डील तीन पहले एन. चंद्रशेखर, उनकी पत्नी ललिता और बेटे प्रणव के नाम पर हुई है. चंद्रशेखरन ने इस डुप्लेक्स के प्रति वर्ग फीट 1.6 लाख रुपये अदा किए हैं. बता दें कि चंद्रशेखरन भारत के सबसे अधिक वेतन प्राप्त करने वाले सीईओ में से एक हैं. वित्त वर्ष 21 में उनकी आय लगभग 91 करोड़ रुपये थी.