टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए, आयकर विभाग ने बुधवार को एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया, जिस पर वे पूरे साल की इंफर्मेशन स्टेटमेंट (एआईएस) और टैक्सपेयर इंफर्मेशन समरी (टीआईएस) में उपलब्ध अपनी सभी जानकारी देख सकेंगे.
आयकर विभाग का 'एआईएस फॉर टैक्सपेयर' के नाम से जाना जाने वाला नया मोबाइल ऐप नि:शुल्क है और डाउनलोड के लिए गूगल प्ले एप स्टोर पर उपलब्ध है.
क्या है ITR मोबाइल एप
टैक्सपेयर टीडीएस या टीसीएस, ब्याज, लाभांश, शेयर लेनदेन, कर भुगतान, आयकर रिफंड और अन्य संबंधित जानकारी से संबंधित अपनी जानकारी देखने के लिए इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं. उनके पास एप में प्रदर्शित जानकारी पर प्रतिक्रिया देने का विकल्प और सुविधा भी है.
ऐसे करें इस्तेमाल