scorecardresearch

घर बैठे इस तरह बिना किसी झंझट के बदलें अपने PAN कार्ड पर लगी फोटो

पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है , इसकी जरूरतों को देखते हुए हर कोई पैन कार्ड को हमेशा अपने साथ रखते हैं, जिस वजह से पैन कार्ड पर लगी फोटो खराब हो जाती है. ऐसे में आप सभी गंदी फोटो को बदलना चाहते हैं. आज हम आपको घर बैठे पैन कार्ड पर लगी फोटोबदलने का तरीका बता रहे हैं. आईये जानते हैं.

how to change photo on pan how to change photo on pan
हाइलाइट्स
  • घर बैठे बदल सकते हैं पैन कार्ड की फोटो

  • फोटो बदलने का तरीका है बेहद ही आसान

पैन कार्ड सभी इनकम टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी है. यह एक ऐसा दस्तावेज है जो वित्तीय लेनदेन में खास भूमिका निभा रहा है. डिजिटल लेन-देन हो, बैंक खाता खुलवाना हो या किसी भी तरह का कर्ज लेना हो, पैन कार्ड की जरूरत हर एक काम में होती है. इसके अलावा बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में पैसे जमा करने या निकालने के लिए भी पैन कार्ड अनिवार्य है. बता दें कि पैन कार्ड का रिकॉर्ड आयकर विभाग के पास रखा जाता है. 

पैन की जरूरतों को देखते हुए हम सभी पैन कार्ड को हमेशा अपने साथ रखते हैं, जिस वजह से पैन कार्ड पर लगी फोटो खराब हो जाती है. ऐसे में आप सभी गंदी फोटो को बदलना चाहते हैं. आज हम आपको घर बैठे पैन कार्ड पर लगी फोटो बदलने का तरीका बता रहे हैं. आईये जानते हैं. 

  • अपने पैन कार्ड पर अपना फोटो बदलने के लिए सबसे पहले नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
  • वेबसाइट पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला ऑनलाइन आवेदन का दूसरा और रजिस्टर्ड यूजर 
  • फोटो बदलने के लिए आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है, इसके बाद मौजूदा पैन कार्ड में सुधार का ऑप्शन दिकेगा.
  • आपको  'मौजूदा पैन में सुधार' विकल्प पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद उस कैटेगरी को सेलेक्ट करें जिसमें इंडिविजुअल ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. 
  • इसके बाद स्क्रीन पर पूछी जा रही जानकारी को भरें और कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें.
  • अब आपको केवाईसी का विकल्प चुनना है.
  • इसे सेलेक्ट करने के बाद आपको स्क्रीन पर दो विकल्प  दिखेंगे, पहला फोटो और दूसरा सिग्नेचर मिसमैच. अगर आप फोटो बदलना चाहते हैं तो फोटो और सिग्नेचर बदलने के लिए सिग्नेचर वाले ऑप्शन को चुनें. 
  • इसके बाद आपसे जो भी जानकारी पूछी जाती है उसे भरें.
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपका आईडी प्रूफ, फोटो और बाकी दस्तावेज मांगे जाएंगे जिसके लिए सॉफ्ट कॉपी अटैच करनी होगी.
  • इसके बाद डिक्लेरेशन पर टिक करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.

इस फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें क्योंकि इसकी एक कॉपी इनकम टैक्स पैन सर्विस यूनिट को भेजना जरूरी है. इसके बाद ही यह प्रक्रिया पूरी होगी और कुछ दिनों बाद पैन कार्ड पर फोटो बदल जाएगी.