scorecardresearch

Alert ! PNB में 4 अप्रैल से बदल जाएंगे पेमेंट रूल्‍स, तुरंत जानें क्या हुए हैं बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक(RBI)ने 1 जनवरी, 2021 को पॉजिटिव पेमेंट सिस्टम (Positive Pay system)लागू किया था. आरबीआई इस सिस्टम को चेक पेमेंट से जुड़े फ्रॉड को रोकने के लिए लेकर आया था.

पंजाब नेशनल बैंक पंजाब नेशनल बैंक
हाइलाइट्स
  • पंजाब नेशनल बैंक में पेमेंट रूल्‍स में बदलाव

  • चेक पेमेंट से जुड़े फ्रॉड पर लग सकेगी रोक

अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)के अकाउंट होल्डर हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल, पीएनबी (PNB)ने अपने पेमेंट रूल्‍स में कुछ बदलाव किए हैं. यह बदलाव 4 अप्रैल 2022 से लागू किए जाएंगे. 

दरअसल, पीएनबी (PNB)की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल 2022 से पेमेंट रूल्‍स में बदलाव हो रहे हैं. इसके तहत अगर ग्राहक 10 लाख रुपये या उससे अधिक के चेक इशू करते हैं, तो पॉजिटिव पेमेंट सिस्टम (Positive Pay system)की पुष्टि करना अनिवार्य होगा. 

अब किसी को पीएनबी का चेक जारी करते समय आपको एटीएम या मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, SMS आदि के जरिए इलेक्ट्रॉनिकली चेक की डेट, बेनेफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर कुल अमाउंट आदि की जानकारी भी देनी होगी. इस सभी जानकारी से जल्द से जल्द चेक क्लियर होगा. 

चेक पेमेंट से जुड़े फ्रॉड में लगेगी रोक 

भारतीय रिजर्व बैंक(RBI)ने  1 जनवरी, 2021 को पॉजिटिव पेमेंट सिस्टम लागू किया था. आरबीआई इस सिस्टम को चेक पेमेंट से जुड़े फ्रॉड को रोकने के लिए लेकर आया था. अब चेक इशू करने से पहले आपको चेक की डेट, बेनेफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर, कुल अमाउंट और अन्य जरूरी जानकारी बैंक को देनी होगी. 

ये भी पढ़ें: