scorecardresearch

Jeevan Pramaan Patra: अब पेंशनर्स को नहीं पड़ेगी बैंक जाने की जरूरत, इस तरह करें Video Life Certificate जमा

पेंशनर्स को लिए Life Certificate जमा करने की प्रोसेस को आसान बनाने के लिए SBI ने Video Life Certificate Service की शुरुआत की है. जिसमें पेंशनर्स घर बैठकर ही जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे.

Pensioners can submit Video Life Certificate Pensioners can submit Video Life Certificate
हाइलाइट्स
  • पेंशनर्स को जमा करना होगा जीवन प्रमाण पत्र

  • अब नहीं पड़ेगी ब्रांच जाने की जरूरत

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक नई वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट (वीएलसी) सर्विस शुरू की है. पेंशनर्स इस सुविधा का उपयोग, SBI के एक अधिकारी के साथ वीडियो कॉल के माध्यम से अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कर सकते हैं.

केंद्र सरकार के पेंशनर्स को हर साल पेंशन वितरण एजेंसी (पीडीए) को अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा ताकि उनकी पेंशन आती रहे. प्रमाण पत्र पेंशनर्स के अस्तित्व के प्रमाण के रूप में कार्य करता है. अगर आपकी पेंशन और पेमेंट बैंक के माध्यम से की जाती है तो नई वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट (वीएलसी) सर्विस के जरिए,  आप बिना किसी शाखा में आए एसबीआई एप्लिकेशन या वेबसाइट पर वीडियो कॉल के माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. 

ऐसे जमा करें वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट

  • www.pensionseva.sbi पर एसबीआई की आधिकारिक पेंशनसेवा वेबसाइट पर जाएं. आप Google play store और Apple app store से PensionSeva मोबाइल एप्लिकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं.
  • होमपेज पर, लॉग इन करें और वीएलसी प्रक्रिया शुरू करने के लिए "वीडियोएलसी" पर क्लिक करें. आवेदन में, पेज से 'वीडियो जीवन प्रमाणपत्र' विकल्प का चयन करें.
  • अब वह अकाउंट नंबर डालें जिसमें पेंशन जमा की गई है. 
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और उस बॉक्स पर टिक करें जिसमें यह लिखा हो- "मैं वीएलसी उद्देश्य के लिए अपने आधार डेटा का उपयोग करने के लिए बैंक को अधिकृत करता हूं."
  • 'वैलिडेट अकाउंट' विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा.
  • प्रमाणपत्र जमा करें और आगे बढ़ें विकल्प पर क्लिक करें.
  • नए पेज पर, अपनी सुविधा के अनुसार वीडियो कॉल के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए निर्देशों का पालन करें. एसएमएस और ईमेल के माध्यम से आपको एक कंफर्मेशन भेजा जाएगा. 
  • अपनी सहमति देने के बाद शेड्यूल के अनुसार वीडियो कॉल में शामिल हों. 
  • आपको बैंक अधिकारी के साथ कॉल में एक वेरिफिकेशन कोड देना होगा.  आपको अपना पैन कार्ड भी दिखाना होगा ताकि अधिकारी इसे कैप्चर कर सकें. 
  • वेरिफिकेशन के बाद, कैमरे को स्थिर रखें ताकि बैंक अधिकारी आपके चेहरे को कैप्चर कर सके. 
  • सेशन के अंत में एक मैसेज कंफर्म करेगा कि आपकी जानकारी दर्ज की गई है. वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया पूरी हो गई है. 
  • वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट की स्थिति की जानकारी पेंशनर्स को एसएमएस के जरिए दी जाएगी.