scorecardresearch

महंगाई की मार ! दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 100 पार, चेक करें क्या हैं नए रेट्स

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 100 रुपये दाम देना होगा. बीते आठ दिन में 4.80 पैसा पेट्रोल की कीमत बढ़ाई गई है.

एक बार फिर बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम
हाइलाइट्स
  • एक बार फिर बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल का रेट

देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम (Price of Petrol and Diesel)बढ़ रहे हैं. सरकारी तेल कंपनियों (IOCL) ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 100 पार पहुंच गई हैं. मंगलवार को फिल एक बार पेट्रोल 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. 

किमतों में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 100.21 रुपये और डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पिछले एक हफ्ते की बात करें तो पेट्रोल का दाम 4.40 रुपये और डीजल का दाम 4.80 रुपये बढ़ाया गया, जिससे जनता की जैब पर भी भारी असर पड़ रहा है. 

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम 

कोलकाता की बात करें तो आज पेट्रोल 108.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 108.53 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. कोलकाता में डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर बिक करा है. 

चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 104.43 रुपये लीटर से बढ़कर आज 104.90 रुपये पर पहुंच गया है और डीजल 95.00 रुपये लीटर मिल रहा है.

राजस्थान के श्रीगंगानगर में 117.44 रुपये तो मध्यप्रदेश के बालाघाट में 114.78 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत पहुंच गई है.

मुंबई की बात करें तो यहां प्रेट्रोल 100.21 प्रति लीटर और 99.25 प्रति लीटर डीजल की कीमत पहुंच गई है. 

भोपाल में 112.46 रुपये प्रति लीटर प्रट्रोल और 95.81 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत पहुंच गई हैं. 

ये भी पढ़ें: