scorecardresearch

PM Kisan eKYC: किसानों के लिए खुशखबरी, बढ़ गई पीएम किसान ई-केवाईसी की लास्ट डेट

पीएम किसान की अगली या 11वीं किस्त 1 अप्रैल 2022 के बाद कभी भी यह आपके खाते में आ सकती है , लेकिन अगर आपने e-KYC नहीं पूरी की है तो 2000 रुपये की किस्त लटक सकती है.

PM Kisan eKYC PM Kisan eKYC
हाइलाइट्स
  •   योजना का फायदा उठाने के लिए जरूरी  eKYC अब  22 मई तक पूरी की जा सकती है

  •  पहले इसकी लास्ट डेट 31 मार्च थी.

PM Kisan eKYC Update Online: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड 12.53 करोड़ किसानों के लिए राहत भरी खबर है.  योजना का फायदा उठाने के लिए जरूरी  eKYC अब  22 मई तक पूरी की जा सकती है.  पहले इसकी लास्ट डेट 31 मार्च थी. बता दें पीएम किसान  की अगली या 11वीं किस्त 1 अप्रैल 2022 के बाद कभी भी यह आपके खाते में गिर सकती है, लेकिन अगर आपने e-KYC नहीं पूरी की है तो 2000 रुपये की किस्त लटक सकती है.

कब आएगी 11वीं किस्त

इस योजना के तहत हर साल मोदी सरकार किसानों को 6000 रुपये 2000-2000 की तीन किस्तों में देती है.  इसके तहत हर साल की पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है. ऐसे में 11वीं किस्त 1 अप्रैल के बाद आएगी. 

क्‍या है किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक योजना है जिसका मकसद छोटे किसानों की आर्थिक मदद करना है. राशि का भुगतान 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में किया जाता है. पीएम किसान योजना की 10 किस्तें सूचीबद्ध किसानों के बैंक खातों में पहले ही जमा कर दी गई हैं. फिलहाल 11वीं पीएम किसान किस्त लंबित है जिसके पहले ई-केवाईसी पूरी करनी होती है. 

पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी ऐसे करें

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं. 
  • इसके बाद होमपेज के राइट साइड में ई-केवाईसी लिंक ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • फिर  अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर डालें 
  • आपको अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा  जहां पूछा गया ओटीपी दर्ज करें. 
  • इसके बाद उस बटन पर क्लिक करें जिसमें आधार ऑथेंटिकेशन लिखा हो. 
  • फिर से आपके फोन पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, इसे बॉक्स में टाइप करें. 
  • इसके बाद अगर आपने पूछी गई सभी जानकारियां सही-सही भरी हैं तो आपको ई-केवाईसी पूरा होने का मैसेज आएगा. 
  •