scorecardresearch

PM Kisan Mandhan Yojana: किसानों को सरकार देगी 36 हजार रुपये, बस करना होगा ये काम!

इस स्कीम में हर महीने पैसे जमा करने की शर्त के मुताबिक, देश के छोटे और सीमांत किसान इसमें इंवेस्ट कर सकते हैं. निवेश करने वाले की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. वैसे किसान, जिनके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम कृषि योग्य भूमि है, वही इसमें निवेश कर सकते हैं.

PM Kisan Mandhan Yojana PM Kisan Mandhan Yojana
हाइलाइट्स
  • सरकार की इस योजना में निवेश करके अपना बुढ़ापा सुरक्षित कर सकते हैं

  • इस योजना में निवेश करने वाले की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. इसी तरह किसानों के बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए मोदी सरकार एक खास योजना चला रही है.  अगर आप किसना हैं तो प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) के तहत मामूली रकम का इंवेस्ट कर आप अपना बुढ़ापा सुरक्षित कर सकते हैं. इस योजना के तहत महज  55 रुपये प्रीमियम देकर 36,000 रुपये की पेंशन मिलती है. यानी 60 साल की उम्र के बाद किसानों को 42 हजार रुपये का फायदा होगा.

कौन लोग कर सकते हैं इस योजना में निवेश?

इस स्कीम में हर महीने पैसे जमा करने की शर्त के मुताबिक, देश के छोटे और सीमांत किसान इसमें इंवेस्ट कर सकते हैं. निवेश करने वाले की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. वैसे किसान, जिनके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम कृषि योग्य भूमि है, वही इसमें निवेश कर सकते हैं.

किसान की मृत्यु पर पत्नी को मिलेगी पेंशन

अगर लाभार्थी किसान की किसी वजह से मौत हो जाती है.  तो इस योजना के तहत मिलने वाली पेंशन लाभार्थी की पत्नी को मिलने लगेगी. हालांकि, पेंशन की राशि आधी यानी 1,500 रुपये हो जायेगी.

सरकार देगी 50 फीसदी अंशदान

PM Kisan Mandhan Yojana में आप जितना प्रीमियम भरेंगे, केंद्र सरकार भी उतना प्रीमियम आपके लिए जमा करेगी. इस स्कीम के बेनिफिशयरी को हर महीने 3,000 रुपये की पेंशन मिलेगी. इस स्कीम का उद्देश्य बुढ़ापे (60 के बाद) में किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करना है.