scorecardresearch

PM Kisan Samman Nidhi Yojna: रजिस्टर्ड किसानों के लिए अब eKYC जरूरी, फटाफट कर लें अपना आधार अपडेट

अब किसानों के खाते में 11वीं किस्त ट्रांसफर की जानी है. लेकिन इसके लिए पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए ई-केवाईसी जरूरी कर दिया गया है. तो अगर आप भी चाहते हैं कि किसान सम्मान निधि सीधे आपके बैंक में ट्रांसफर हो और कोई परेशानी न आए, इसके लिए जरूरी है कि आप अपने आधार को अपडेट कर लें.

PM Kisan Samman Nidhi Yojna PM Kisan Samman Nidhi Yojna
हाइलाइट्स
  • अब तक तक दो-दो हजार रुपये की 10 किस्त ट्रांसफर की जा चुकी हैं

  • किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए शुरू की गई है योजना

किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है. इसके तहत हर साल किसान परिवारों को 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. ये राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है. किसानों का पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है. बता दें, अब तक तक दो-दो हजार रुपये की 10 किस्त ट्रांसफर की जा चुकी हैं. अब किसानों के खाते में 11वीं किस्त ट्रांसफर की जानी है. लेकिन इसके लिए पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए ई-केवाईसी जरूरी कर दिया गया है. तो अगर आप भी चाहते हैं कि किसान सम्मान निधि सीधे आपके बैंक में ट्रांसफर हो और कोई परेशानी न आए, इसके लिए जरूरी है कि आप अपने आधार को अपडेट कर लें.

अगर आप भी इस योजना के पात्र हैं, तो अपने पीएम किसान खाते के साथ आधार को लिंक कर लें. 

ऐसे करें केवाईसी अपडेट 

-सबसे पहले फारमर ऑप्शन पर जाएं और आधार बेस्ड ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए ई-केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें 

-अगर आप बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाना चाहते हैं, तो सीएससी सेंटर पर संपर्क करें

ऐसे करें आधार डिटेल्स को एडिट

-पीएम किसान योजना के वेबसाइट pmkisan पर जाएं

-अब Farmer Corner पर क्लिक करें

-Edit Aadhaar Failure Record को सेलेक्ट करें

-आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, फारमर नंबर आएगा

-आधार नंबर पर क्लिक करें

-पूछी गई सभी डिटेल्स भर दें और अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें 

ऐसे करें eKYC अपडेट

-पीएम किसान वेबसाइट पर जाएं 

-पेज के दाहिने ओर eKYC पर क्लिक करें

-अब आधार कार्ड नंबर लिखें 

-आधार कार्ड के साथ जुड़ा मोबाइल नंबर सबमिट करें 

-फोन पर जो ओटीपी आया है, उसे लिखें 

-अब आपका आधार लिंक हो जाएगा और डिटेल्स भी अपडेट हो जाएंगी. अगर कोई एरर दिखे तो सीएससी सेंटर्स में जाकर अपना बायोमेट्रिक अपडेट करवा लें.