scorecardresearch

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, कैबिनेट से DA बढ़ाने पर मंजूरी

मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाने का फैसला ल‍िया है. इससे 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को सीधा फायदा होगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में ये अहम फैसला लिया गया. बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ सभी केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2022 से मिलेगा.

कैबिनेट से DA बढ़ाने पर मंजूरी कैबिनेट से DA बढ़ाने पर मंजूरी
हाइलाइट्स
  • केंद्रीय कर्मचारियों को आज सरकार की तरफ से  3% महंगाई भत्ते को बढ़ाने पर मंजूरी मिल गई है.

  • नया महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2022 से लागू होगा

केंद्रीय कर्मचारियों को आज सरकार की तरफ से  3% महंगाई भत्ते को बढ़ाने पर मंजूरी मिल गई है. साथ ही कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी 2022 का एरियर भी मिलेगा. नया महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2022 से लागू होगा. फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 31% DA मिलता है. DA में 3% की बढ़ोत्तरी की गई है. यानी अब केंद्रीय कर्मचारियों को 34%  DA मिलेगा. सरकार के इस फैसले से  50 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. 

2 महीने के एरियर में 38,692 रुपए मिलेंगे

केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए से 56,900 रुपए के बीच होती है. अगर 34 फीसदी के नए महंगाई भत्ते को अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर कैलकुलेट किया जाए तो 19,346 रुपए महीने का DA बनता है. वहीं, अभी तक जो भुगतान किया गया है वो 31 फीसदी की दर से 17,639 रुपए महीना किया गया है. मतलब कर्मचारियों के DA में कुल 1,707 रुपए महीना महंगाई भत्ता बढ़ा है. 

न्यूनतम सैलेरी पर कितना बढ़ेगा DA?

  • अभी कर्मचारी को 5,580 रुपए DA मिल रहा है, जो 31 फीसदी DA के हिसाब से है.
  • अब इसमें 3 फीसदी और जुड़ेगा तो 6,120 रुपए मिलेंगे.
  • मतलब कर्मचारियों की सैलरी में 540 रुपए का इजाफा होगा.
  • 2 महीने के एरियर का पैसा करीब 1,080 रुपए आएंगे.
  • ऐसे ही दूसरे सैलरी ब्रेकअप पर DA एरियर का कैलकुलेशन का होगा.

महंगाई भत्ता यानी DA क्या है?

महंगाई भत्ता किसी भी कर्मचारी के बेसिक सैलरी  का एक तय  परसेंट होता है.  देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है.  इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है. रिटायर्ड कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिलता है.