वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को छठवीं बार देश का बजट पेश किया. चुनाव साल होने की वजह से ये अंतरिम बजट है. वित्त मंत्री ने कई बड़े और आम जनता के जीवन पर पॉजिटिव असर डालने वाली योजनाओं का भी ऐलान किया. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने पीएम स्वनिधि योजना की भी बात की. उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत 78 लाख स्ट्रीट वेंडर्स यानि रेहड़ी पटरी लगाकर अपनी जीविका चलाने वालों को फायदा हुआ है. इस योजना के तहत 2.3 लाख वेंडर्स ने तीसरी बार कर्ज हासिल किया है. चलिए आपको रेहड़ी पटरी वालों को फायदा पहुंचाने वाली इस योजना के बारे में बताते हैं.
क्या है पीएम स्वनिधि योजना-
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार ने रेहड़ी-पटरी लगाने वालों के लिए एक योजना की शुरुआत की. इस योजना को पीएम स्वनिधि योजना नाम किया गया. इसके तहत रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को बिना कुछ गिरवी रखे क्रेडिट की सुविधा दी जाती है. इस मतलब है कि बिना किसी गारंटी के रेहड़ी-पटरी वालों को कर्ज मिलता है.
50 हजार रुपए तक का मिलता है लोन-
इस योजना की शुरुआत जून 2020 में कोरोना काल के दौरान हुई थी. इस योजना के तहत सरकार तीन अलग-अलग किस्तों में रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को 10 हजार से 50 हजार रुपए तक का लोन देती है. इस योजना के तहत पहली बार में 10 हजार रुपए का लोन लिया जा सकता है. इस लोन को 12 महीने के भीतर वापस करना होता है. जब वेंडर इस लोन को चुका देते हैं तो दूसरा लोन ले सकते हैं. वेंडर दूसरी बार में 20 हजार रुपए का लोन ले सकते हैं. जबकि तीसरी बार में 50 हजार रुपए तक का लोन मिल सकता है.
इस योजना के तहत वेंडर्स को एक और फायदा मिलता है. अगर वेंडर समय पर लोन चुका देता है तो सरकार की तरफ से उसे ब्याज दर पर 7 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस योजना का फायदा 78 लाख स्ट्रीट वेंडर्स ने उठाया है.
पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 78 लाख स्ट्रीट वेंडरों को ऋण सहायता प्रदान की गई है, उनमें से कुल 2.3 लाख को तीसरी बार ऋण प्राप्त हुआ है।
— BJP (@BJP4India) February 1, 2024
- वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman#ViksitBharatBudget pic.twitter.com/pqVjihL83g
कैशबैक की भी सुविधा-
पीएम स्वनिधि योजना के तहत सरकार डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दे रही है. अगर लोन लेने वाला वेंडर डिजिटल तरीके से लेनदेन करता है तो उसे 25 रुपए और उसके ऊपर के लेनदेन पर कैशबैक भी मिलता है. जो वेंडर डिजिटल ट्रांजेक्शन करते हैं, उनको सालाना 1200 रुपए का कैशबैक भी मिलता है.
कैसे कर सकते हैं आवेदन-
स्वनिधि योजना के तहत लोन के लिए आवेदन करने की प्रकिया काफी आसान है. इसके लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं.
क्या चाहिए होता है दस्तावेज-
पीएम स्वनिधि योजना के तहत आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. इन दस्तावेजों को बिना इस योजना के तहत लोन नहीं ले पाएंगे. चलिए आपको उन दस्तावेजों के बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें: