हमारे देश में किसानों के लिए सरकार ने बहुत-सी योजनाएं चलाई हुई हैं ताकि किसानों को अपना उत्पादन बढ़ाने में मदद मिल सके. अगर उत्पादन बढ़ेगा और बाजार में सही समय और सही दाम पर पहुंचेगा तो किसानों की आय बढ़ेगी.
इसके अलावा प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी वजह से फसल खराब होने पर किसानों के नुकसान की भरपाई करने की कोशिश भी सरकार लगातार कर रही है. इसके लिए साल 2016 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई थी.
क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना:
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सरकार किसानों की फसल को बीमा में कवर करती है. किसी प्राकृतिक आपदा में अगर फसल खराब होती है तो सरकार किसानों को मुआवजा देती है. तेज ओलावृष्टि, आंधी और पशुओं के हमले के कारण खराब हुई फसलों को भी बीमा में कवर किया जाता है.
इस योजना का लाभ किसान बहुत ही कम प्रीमियम देकर उठा सकते हैं. हालांकि, अलग-अलग फसलों के लिए अलग-अलग प्रीमियम किसानों को देना होता है. खरीफ की फसलों के लिए किसानों को 2%, रबी की फसलों के लिए 1.5% और वार्षिक वाणिज्यिक व बागवानी फसलों के लिए 5% प्रीमियम का भुगतान करना होता है.
घर बैठे कर सकते हैं इस योजना के लिए रजिस्टर:
अगर आप किसान हैं और अपनी फसलों को बीमा के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट- https://pmfby.gov.in/ पर जा सकते हैं.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको एकदम सामने कई विकल्प मिलेंगे जैसे फार्मर कॉर्नर, कैलकुलेट, हेल्पलाइन आदि. फार्मर कार्नर में आप अपनी फसल के बीमा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.
और इसके अगले विकल्प- इंश्योरेंस प्रीमियम कैलक्युलेटर पर जाकर किसान यह चेक कर सकते हैं कि आपको अपनी फसल के बीमा के लिए कितनी प्रीमियम राशि देनी होगी.
इस तरह चेक करें प्रीमियम: