scorecardresearch

PNB Savings Accounts New Interest Rates: PNB ने एक बार फिर दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, सेविंग अकाउंट पर कम किया इंटरेस्ट रेट

पीएनबी (PNB)ने दिसंबर 2021 में भी सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों को कम किया था. उम्मीद है कि बैंक इस साल फरवरी में ब्याज दरों में 25 से 30 आधार अंकों की वृद्धि कर सकता है.

पंजाब नेशनल बैंक पंजाब नेशनल बैंक
हाइलाइट्स
  • PNB ने दिसंबर 2021 में भी सेविंग अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट को किया था कम

  • फरवरी में इंटरेस्ट रेट में 25 से 30 आधार अंकों की वृद्धि कर सकता है PNB

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने सेविंग अकाउंट पर 10 लाख रुपये से कम की रेट ऑफ इंटरेस्ट को घटाकर 2.75 प्रतिशत प्रति वर्ष कर दिया है. बैंक ने 10 लाख रुपये से अधिक की शेष राशि के लिए सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों को भी 500 करोड़ रुपये से कम करके 2.80 प्रतिशत कर दिया है. 500 करोड़ रुपये और उससे अधिक की शेष राशि वाले बचत निधि खाते में अब 3.25 प्रतिशत इंटरेस्ट मिलेगा. 

संशोधित घरेलू और एनआरआई (NRI)बचत खाता ब्याज मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के लिए 03 फरवरी 2022 से लागू है.

रेट ऑफ इंटरेस्ट 

  • सेविंग फंड अकाउंट बैलेंस 10 लाख रुपये से कम - 2.75 प्रतिशत प्रति वर्ष
  • 10 लाख रुपये और उससे अधिक की बचत निधि खाता शेष - 2.80 प्रतिशत प्रति वर्ष

दिसंबर 2021  में भी घटाया था इंटरेस्ट रेट 

पीएनबी ने इससे पहले पिछले साल दिसंबर में सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों को कम किया था और 10 लाख रुपये से कम वाले खातों पर 2.80 प्रतिशत और 10 लाख रुपये से अधिक और 500 करोड़ रुपये से कम के बचत खातों पर 2.85 प्रतिशत की पेशकश कर रहा था.

पीएनबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) इस साल फरवरी में ब्याज दरों में 25 से 30 आधार अंकों की वृद्धि कर सकता है. उन्होंने कहा कि पीएनबी की ब्याज दरें सबसे कम हैं. पीएनबी के होम लोन की ब्याज दरें 6.5 से 7 फीसदी के बीच हैं. 

एयर इंडिया से वसूला लगभग 4,000 करोड़ रुपये का बकाया 

एयर इंडिया के बकाए के बारे बताते हुए राव ने कहा कि एयर इंडिया का लगभग 4,000 करोड़ रुपये का बकाया वसूल कर लिया गया है. एयर इंडिया से सभी बकाया का भुगतान कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: