scorecardresearch

UPI 123PAY: PNB ने लॉन्च किया IVR आधारित UPI सिस्टम, बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे पेमेंट

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस एक 24-घंटे वाला पेमेंट सिस्टम है. इसकी मदद से ग्राहक तेज, एन्क्रिप्टेड और रीयल-टाइम भुगतान कर सकते हैं. ये भुगतान बिना इंटरनेट के भी किया जा सकेगा.

UPI 123PAY UPI 123PAY
हाइलाइट्स
  • बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे पेमेंट

  • किसी भी फोन से और कहीं से भी कर सकेंगे भुगतान

पंजाब नेशनल बैंक से अब आप बिना इंटरनेट के भी कैश निकाल सकते हैं. पीएनबी आईवीआर-आधारित यूपीआई सॉल्यूशन- UPI 123PAY पेश करने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है. ये भारत के 2025 के कैशलेस और कार्डलैस विजन के तहत किया जा रहा है. इसकी मदद से 24 घंटे भुगतान किया जा सकता है. 

क्या है UPI 123PAY?

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) एक 24-घंटे वाला पेमेंट सिस्टम है. जो ग्राहकों को तेज, एन्क्रिप्टेड और रीयल-टाइम भुगतान करने में मदद करता है. अब से पहले ऐसा केवल स्मार्टफोन या अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा (यूएसएसडी) सर्विस से किया जा सकता था. इसके अलावा, लोगों को ट्रांजेक्शन करने के लिए एक अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत पड़ती थी. लेकिन UPI 123PAY की मदद से कम इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में भी UPI ट्रांजेक्शन हो सकेगा  इसमें उनकी मदद UPI 123PAY करेगा. 

किसी भी फोन से और कहीं से भी कर सकेंगे भुगतान

इसे लेकर पीएनबी के सीईओ ने कहा, “भारत की बड़ी आबादी ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में रहती है. ऐसी आबादी अभी भी अपनी दैनिक जरूरतों के लिए नकदी पर निर्भर है. हमारी लगभग 63% शाखाएं ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्थित होने के साथ, पीएनबी का देश के दूरस्थ क्षेत्रों में एक बड़ा ग्राहक बेस है. ऐसे लोगों की सुविधा के लिए, जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है, हमें UPI 123PAY पेश करते हुए काफी खुशी हो रही है. इसकी मदद से भारत में कहीं से भी यूपीआई के माध्यम से कोई भी कहीं से भी भुगतान कर सकेगा. ये सर्विस उन लोगों के लिए भी उपलब्ध होगी जो पीएनबी के ग्राहक नहीं है.”

UPI 123PAY का इस्तेमाल कैसे करें?

-बैंक का याद रखने में आसान IVR नंबर "9188-123-123" डायल करें. 

-अब बेनिफिशियरी का चयन करें. 

-ट्रांजेक्शन को ऑथेंटिकेट करें.  

गौैरतलब है कि UPI 123PAY बहुभाषी होगा और ग्राहक अपनी पसंदीदा भाषा में इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.