रेलवे बोर्ड ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की है. जिसमें बताया गया है कि अब रेलवे फिर से विकसित हो रहे रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए यात्रियों से स्टेशन विकास शुल्क (एसडीएफ) या यूजर फीस 10 रुपये से 50 रुपये के बीच वसूलने का फैसला किया है.
कुछ स्टेशन विकसित हो चुके हैं और कुछ को अभी सूची में रखा गया है.
एयरपोर्ट की तरह लगेगी यूजर फी:
इसी तरह विकसित हो चुके या होने वाले समान स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के लिए ही यूजर फेस लगाई जाएगी. टिकट की कीमत में यह फीस अपने आप जुड़ जाएगी जैसा कि फ्लाइट टिकट में की बुकिंग करते समय होता है.
यूजर फीस को तीन केटेगरी में लिया जायेगा-एसी क्लास के लिए 50 रुपये, स्लीपर क्लास के लिए 25 रुपये और अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 10 रुपये.
हालांकि उपनगरीय रेल यात्रा (लोकल ट्रेनें) के लिए ऐसा कोई किराया नहीं लिया जाएगा. लेकिन बुकिंग में यूजर फीस लगने का मतलब होगा कि ट्रेन का किराया बढ़ जाएगा. इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म का किराया भी 10 रुपए बढ़ जायेगा.