scorecardresearch

RBI Repo Rate hike: फिर महंगा हुआ लोन, रिजर्व बैंक ने 0.50% बढ़ाया रेपो रेट

आरबीआई ने पिछले महीने ही रेपो रेट और कैश रिजर्व रेशियो अचानक बढ़ा कर सबको चौंका दिया था. आरबीआई ने रेपो दर को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया गया था.

RBI RBI
हाइलाइट्स
  • रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोत्तरी

  • महंगा हो जाएगा होम लोन

बढ़ती महंगाई के बीच जहां एक तरफ हर दिन लोगों को पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम सता रहे हैं. वहीं बुधवार की सुबह भी एक नई टेंशन लेकर आई है. दरअसल केंद्रीय रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति समिति के नतीजों को लेकर ये टेंशन है. सोमवार से  मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक समीक्षा बैठक में एक बार फिर से रेपो रेट बढ़ा दिया गाया है. 

रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोत्तरी
आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट का इज़ाफ़ा किया है. रेपो रेट 4.40% से बढ़कर 4.90% हो गया है. RBI Governor शक्तिकांता दास ने ये ऐलान किया है. ये लगातार दूसरी बार है जब RBI ने रेपो रेट में इजाफा किया है, इससे पहले मई में भी 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई थी.

महंगा हो जाएगा होम लोन
हालांकि RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास पहले ही ऐसे संकेत दे चुके थे, कि रेपो रेट में एक बार फिर बढ़ोतरी की जा सकती है. ऐसे में अगर रेपो रेट के बढ़ने से होम या दूसरे तरह के लोन और महंगे हो जाएंगे. यहां तक की अगर आपने लोन लिया है तो उसकी ईएमआई में भी बढ़ोतरी हो सकती है.  

मई में ही बढ़ा था रेपो रेट
गौरतलब है कि आरबीआई ने पिछले महीने ही रेपो रेट और कैश रिजर्व रेशियो अचानक बढ़ा कर सबको चौंका दिया था. आरबीआई ने रेपो दर को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया गया था जबकि सीआरआर को भी 0.50 प्रतिशत बढ़ाया गया था.

रिजर्व बैंक के इस सख्त कदम के लिए बढ़ते हुए इंफ्लेशन या महंगाई दर को जिम्मेदार माना जा रहा है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित इंफ्लेशन अक्टूबर 2021, से ही लगातार बढ़ रही है. वहीं खुदरा  इंफ्लेशन जनवरी से ही आरबीआई के छह प्रतिशत के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है. वहीं अप्रैल 2022 में ये आठ साल के उच्चतर 7.79 प्रतिशत पर पहुंच गई थी.