scorecardresearch

Reliance AGM 2022: दीवाली से इन शहरों में शुरू हो जाएगी 5G सेवाएं...बेटी ईशा अंबानी को भी मिली जिम्मेदारी

स्पेक्ट्रम की नीलामी में भी रिलायंस जियो ने ही सबसे बड़ी बोली लगाई थी. उस हिसाब से कंपनी 5जी नेटवर्क बनाने के लिए रिलायंस 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी और दिवाली तक चार बड़े महाशहरों में ये सेवा उपलब्ध हो जाएगी.

Jio Plans (Representative Image) Jio Plans (Representative Image)
हाइलाइट्स
  • FMCG बिजनेस शुरू करेगी कंपनी

  • दीवाली पर शुरू हो जाएगी 5जी सेवा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अरबपति मुकेश अंबानी ने सोमवार को कंपनी की 45वीं एजीएम में कई अहम घोषणाएं की. देशभर में 5जी सेवाएं लॉन्च होने के बाद से इसे शुरू करने को लेकर कंपनियों में दौड़ जारी है. इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने ऐलान कर दिया है कि रिलायंस जियो की 5G सेवाएं इस दीवाली यानी कि 24 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएंगी. अभी इन सेवाओं को मेट्रो शहर यानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ही लॉन्च किया जाएगा और बाद में इसे अन्य शहरों से जोड़ा जाएगा. उनका मकसद 18 महीने यानी दिसंबर 2023 तक पूरे देश में इसे फैलाने का है.

सबसे बड़ा नेटवर्क
Jio 5G दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत 5G नेटवर्क होगा. यह 5G के सबसे लेटेस्ट वर्जन, जिसे स्टैंड-अलोन 5G कहा जाता है को लाएगा जिससे 4G नेटवर्क पर निर्भरता शून्य रह जाएगी. देशभर में 5जी नेटवर्क बनाने के लिए रिलायंस 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. हाल ही में हुई स्पेक्ट्रम की नीलामी में भी रिलायंस जियो ने ही सबसे बड़ी बोली लगाई थी.
रिलायंस इस साल अपना फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) बिजनेस शुरू करेगी. ईशा अंबानी ने कहा, "इस व्यवसाय का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले, किफायती उत्पादों को विकसित करना और वितरित करना है जो हर भारतीय की दैनिक जरूरतों को पूरा करते हैं."

मुकेश अंबानी ने कहा, 'Jio 5G सेवाएं सभी को, हर जगह और हर चीज को उच्चतम गुणवत्ता और क्षमता के साथ जोड़ेगी. हम चीन और अमेरिका से भी आगे भारत को डेटा-ड्रिवेन इकोनॉमी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' जियो 5G दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे बेहतर 5जी नेटवर्क होगा. अन्य ऑपरेटरों के विपरीत, जियो का 5जी नेटवर्क 4जी नेटवर्क पर शून्य निर्भरता के साथ अकेला खड़ा होगा.

इसके अलावा मीटिंग में जिस विषय पर चर्चा हुई वो हैं
- पैन इंडिया 5जी नेटवर्क के लिए 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा.
-हजीरा, गुजरात में 20,000 मीट्रिक टन क्षमता के साथ भारत के पहले कार्बन फाइबर संयंत्र की स्थापना की घोषणा की गई.
-अगले 3 वर्षों में O2C (तेल से रसायन) व्यवसाय में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रतिबद्ध है
-आरआईएल फोटोवोल्टिक पैनल, ऊर्जा भंडारण, ग्रीन हाइड्रोजन और ईंधन सेल सिस्टम के लिए गीगा कारखाने स्थापित करेगी
- जियो रिटेल का नेतृत्व ईशा अंबानी करेंगी. अनंत न्यू एनर्जी बिज में शामिल होंगे." 
-रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि KG-D6 भारत के गैस उत्पादन में ~ 30% का योगदान देगा.

रिलायंस जियो ने भारत के लिए 5G सॉल्यूशन विकसित करने के लिए क्वालकॉम के साथ साझेदारी की है. फर्म अल्ट्रा-किफायती 5G स्मार्टफोन और Google क्लाउड विकसित करने के लिए Google के साथ साझेदारी कर रही है.