scorecardresearch

TRAI द्वारा जारी डेटा के अनुसार JIO ने अक्टूबर में कमाए 17.6 लाख ग्राहक, Airtel और VI को हुआ नुकसान

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो का मोबाइल सब्सक्राइबर बेस अक्टूबर में बढ़कर 42.65 करोड़ हो गया, क्योंकि टेल्को ने महीने में 17.61 लाख मोबाइल यूजर्स जोड़े. विशेष रूप से अक्टूबर में सब्सक्राइबर बेस में यह वृद्धि सितंबर में Jio के 1.90 करोड़ यूजर्स को खोने के बाद हुई, जैसा कि पिछले महीने के आंकड़ों से पता चलता है.

Reliance Jio gains 17.6 lakh subscribers Reliance Jio gains 17.6 lakh subscribers
हाइलाइट्स
  • अक्टूबर में घटे शहरी सब्सक्रिप्शन 

  • भारती एयरटेल के ग्राहकों में आई कमी

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने दूरसंचार कंपनियों को लेकर एक डेटा जारी किया है. ट्राई द्वारा जारी किए गए नये आंकड़ों के अनुसार भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अक्टूबर 2021 में 17.6 लाख मोबाइल यूजर्स जोड़े. वहीं जियो के प्रतिद्वंदी भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने महीने के दौरान अपने 14.5 लाख संचयी ग्राहक खो दिए. भारती एयरटेल ने अक्टूबर में 4.89 लाख मोबाइल उपयोगकर्ताओं को खो दिया, जबकि वोडाफोन आइडिया ने कथित अवधि के दौरान 9.64 लाख ग्राहकों को खो दिया.

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के आंकड़ों के मुताबिक,रिलायंस जियो का मोबाइल सब्सक्राइबर बेस अक्टूबर में बढ़कर 42.65 करोड़ हो गया, क्योंकि टेल्को ने महीने में 17.61 लाख मोबाइल यूजर्स जोड़े. विशेष रूप से अक्टूबर में सब्सक्राइबर बेस में यह वृद्धि सितंबर में Jio के 1.90 करोड़ यूजर्स को खोने के बाद हुई, जैसा कि पिछले महीने के आंकड़ों से पता चलता है.

भारती एयरटेल के ग्राहकों में आई कमी
सोमवार को जारी ट्राई के मासिक सब्सक्रिप्शन डेटा से पता चला है कि दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने अक्टूबर के दौरान 4.89 लाख मोबाइल ग्राहकों को खो दिया और इसके ग्राहक आधार घटकर 35.39 करोड़ रह गए. एयरटेल ने सितंबर महीने में 2.74 लाख मोबाइल यूजर्स जोड़े थे. लेटेस्ट डेटा के अनुसार, वोडाफोन आइडिया ने अक्टूबर में 9.64 लाख मोबाइल ग्राहकों को खो दिया और इसका यूजर बेस 26.90 करोड़ पर आ गया. इसका मतलब है कि वीआईएल का सबस्क्राइबर्स लॉस सितंबर में 10.77 लाख यूजर्स से अधिक था.

अक्टूबर में घटे शहरी सब्सक्रिप्शन 
अक्टूबर 2021 के अंत में भारत में टेलीफोन ग्राहकों की कुल संख्या बढ़कर 1,189.62 मिलियन (118.96 करोड़) हो गई थी, जो 0.04 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर है. ट्राई ने कहा कि अक्टूबर 2021 के अंत में शहरी टेलीफोन सब्सक्रिप्शन घटकर 658.83 मिलियन (65.88 करोड़) हो गए, लेकिन इसी अवधि के दौरान ग्रामीण सब्सक्रिप्शन बढ़कर 530.79 मिलियन (53.07 करोड़) हो गए.

ट्राई ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा, "भारत में ओवरऑल टेली-डेंसिटी सितंबर 2021 के अंत में 86.89 प्रतिशत से घटकर अक्टूबर 2021 के अंत में 86.86 प्रतिशत हो गई." अक्टूबर 2021 के अंत तक कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या बढ़कर 798.95 मिलियन (79.8 करोड़) हो गई.

शीर्ष पांच ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर
रिपोर्ट के अनुसार 31 अक्टूबर, 2021 तक रिलायंस जियो इन्फोकॉम (426.60 मिलियन), भारती एयरटेल (204.73 मिलियन), वोडाफोन आइडिया (122.47 मिलियन), बीएसएनएल (19.85 मिलियन) और तिकोना इनफिनेट (0.30 मिलियन) शीर्ष पांच वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर थे.