scorecardresearch

Reliance Jio New Tariff Plans: जियो ने पेश किया 5G का नया प्लान, हर मोबाइल टैरिफ को किया महंगा, अब रिचार्ज के लिए इतना करना होगा खर्च

Reliance Jio Increases Mobile Tariff: रिलायंस जियो ने पोस्टपेड यूजर्स को भी दाम बढ़ाकर झटका दिया है. जियो ने अपने 299 रुपए और 399 रुपए वाले प्लान की दरों को बढ़ाकर क्रमशः 349 रुपए और 449 रुपए कर दिया है.

Reliance Jio Increases Mobile Tariff Reliance Jio Increases Mobile Tariff
हाइलाइट्स
  • 28 दिन वाले 155 रुपए के प्लान के लिए अब देने होंगे 189 रुपए

  • एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया भी बढ़ा सकते हैं टैरिफ 

Mobile Tariff Hike: यदि आप रिलायंस जियो (Reliance Jio) का सिम कार्ड (SIM Card) इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब आपको जोर का झटका लगने वाला है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हर तरह के मोबाइल टैरिफ प्लान को महंगा कर दिया है. नई दरें 3 जुलाई 2024 से लागू होंगी.

कंपनी ने हर तरह के प्लान की दरों में साढ़े 12 से 25 परसेंट तक का इजाफा किया है. जियो ने कुल मिलाकर 17 प्रीपेड और 2 पोस्ट पेड प्लान की दरें बढ़ाई हैं. यह कंपनी लगभग ढाई सालों के बाद मोबाइल सेवा दरों में बढ़ोतरी करने जा रही है. इसके साथ ही कंपनी ने 5G का नया प्लान भी जारी किया है. दो नई सर्विस भी लॉन्च किए हैं. आइए जानते हैं आपको 3 जुलाई से किस प्लान के लिए कितना दाम चुकाना होगा.

अब देने होंगे इतने दाम 
1. अब यूजर्स को जियो के 28 दिन वाले 155 रुपए के प्लान के लिए 189 रुपए, 209 रुपए के प्लान के लिए 249 रुपए, 239 रुपए वाले प्लान के लिए 299 रुपए, 299 रुपए वाले प्लान के लिए 349 रुपए, 349 रुपए वाले प्लान के लिए 399 रुपए और  399 रुपए वाले प्लान के लिए  449 रुपये खर्च करने होंगे. इस तरह से कंपनी रिचार्ज प्लान की दर में 20 से 22 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है.
2. जियो अब अपने 56 दिन वाले 479 और 533 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स से क्रमशः 579 और 629 रुपए लेगी. 
3. 84 दिन वाले 395 रुपए, 666, 719 और 999 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के लिए कंपनी अब यूजर्स से क्रमशः 479 रुपए, 799, 859 और 1199 रुपए लेगी. 
4. अब यूजर्स को जियो के 336 दिनों वाले एनुअल प्लान के लिए 1559 की जगह 1899 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. 
5. अब यूजर्स को 365 दिनों वाले 2999 रुपए वाले प्लान के लिए 3599 रुपए देने पड़ेंगे. 

सम्बंधित ख़बरें

डेटा ऐड-ऑन प्लान भी रिवाइज 
रिलायंस जियो कंपनी ने अपने डेटा ऐड-ऑन प्लान की दरें भी रिवाइज की है. अब आपको इसके लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. यूजर्स को 15 रुपए, 25 और 61 रुपए वाले 1GB, 2GB और 6GB वाले डेटा प्लान के लिए क्रमशः 19 रुपए, 29 और 69 रुपए खर्च करने होंगे.

पोस्टपेड यूजर्स की जेबें होंगी ढिली
जियो ने पोस्टपेड यूजर्स को भी दाम बढ़ाकर झटका दिया है. जियो ने अपने 299 रुपए और 399 रुपए वाले प्लान की दरों को बढ़ाकर क्रमशः 349 रुपए और 449 रुपए कर दिया है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के टैरिफ बढ़ाने के इस निर्णय के बाद भारती एयरटेल और वोडा-आइडिया भी दरें बढ़ा सकते हैं. जियो के टैरिफ में ये बढ़ोतरी वोडा-आइडिया के लिए वरदान साबित हो सकता है.

सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा
रिलायंस जियो कंपनी ने अब सभी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा देने का फैसला नहीं किया है. अब इसका लाभ सिर्फ 2GB प्रतिदिन या इससे ऊपर वाले प्लान लेने वाले यूजर्स ही उठा सकेंगे. इसका मतलब है कि अब वही यूजर्स इसका लाभ उठा पाएंगे जिन्होंने 299 रुपए, 349, 399, 533, 719, 999 और 2999 वाले प्लान लिए हैं. जियो ने अपनी True 5G सर्विस को देश के 85 प्रतिशत क्षेत्र में रोल आउट कर दिया है. कंपनी ने इसके अलावा हाल में हुई 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में नए 1800 MHz के बैंड खरीदे हैं.

दो नई सर्विस लॉन्च
रिलायंस जियो कंपनी ने अपने यूजर्स को स्कैम और फ्रॉड से बचाने के लिए Jio Safe सर्विस लॉन्च की है. यह एक क्वांटम सिक्योर कम्युनिकेशन ऐप है. इसके लिए हर महीने 199 रुपए देने होंगे. इसके अलावा AI बेस्ड Jio Translate सर्विस भी शुरू की है. इसके लिए यूजर्स को हर महीने 99 रुपए देने होंगे. हालांकि कंपनी ये दोनों सर्विस अभी एक साल तक फ्री में ऑफर कर रही है.