scorecardresearch

Pension Plans: नौकरी से रिटायरमेंट प्लानिंग में इन योजनाओं को करें शामिल, बुढ़ापे में नहीं रहेगी पेंशन की चिंता, हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपए

Retirement Planning: सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिसमें आप पैसे निवेश कर हजारों रुपए हर महीने उठा सकते हैं. आइए कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में जानते हैं, जिनमें रुपए लगाकर आप हर महीने पेंशन की चिंता से मुक्ति पा सकते हैं. 

हर महीने बचत कर अच्छा फंड जमा कर सकते हैं. हर महीने बचत कर अच्छा फंड जमा कर सकते हैं.
हाइलाइट्स
  • सही तरीके से निवेश करने पर रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी परेशानी

  • एनपीएस एक टैक्स सेविंग रिटायरमेंट स्कीम है

यदि आप अभी से सही तरीके से निवेश करें तो रिटायरमेंट के बाद आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. हम आपको कुछ ऐसी सरकारी स्कीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें हर महीने बचत करके आप अच्छा फंड जमा कर सकते हैं. इन योजनाओं में निवेश करके आप हर महीने इनकम पा सकते हैं. पेंशन की चिंता नहीं रहेगी. 

एनपीएस
एनपीएस एक टैक्स सेविंग रिटायरमेंट स्कीम है. इसे सरकार की ओर से केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्ष 2004 में लॉन्च किया गया था, जिसे 2009 में सभी नागरिकों के लिए खोल दिया गया. एनपीएस को इस तरह से बनाया गया, जिससे निवेश करने वाले लोगों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन के साथ अच्छा रिटर्न मिल सके. एनपीएस में किसी भी निवेशक को कम से कम 6000 रुपए प्रतिवर्ष का निवेश करना होता है और उसे रिटायरमेंट तक इस निवेश को जारी रखना होता है. रिटायरमेंट पर निवेशक 60 प्रतिशत तक ही पैसे की निकासी कर सकते हैं. बाकी का 40 प्रतिशत पैसा दोबारा से निवेश कर दिया जाता है, जिससे एनपीएस होल्डर को पेंशन दी जा सके.

इस तरह हर महीने मिलेगी हजारों रुपए की पेंशन
मान लीजिए अभी किसी की उम्र 25 साल है और वो रिटायरमेंट के बाद 75 हजार रुपए की पेंशन पाना चाहता है. इसके लिए उसे अभी से एनपीएस में हर महीने 10 हजार रुपए का निवेश करना होगा. यह निवेश उसे अगले 35 साल तक एनपीएस में करना होगा. ऐसा करने पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न पर उसका कुल एनपीएस इनवेस्टमेंट मैच्योरिटी पर 3,82,82,768 रुपए होगा. यहां हम यह मानकर चल रहे हैं कि एनपीएस कॉर्पस का केवल 40 फीसदी अनिवार्य हिस्सा ही एन्युटी खरीदने में निवेश होगा. अगर वह ऐसा करता है तो उसे रिटायरमेंट के बाद हर महीने 76,566 रुपए पेंशन मिलेगी.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 
इस स्कीम का लाभ 60 साल की उम्र वाले या फिर उससे ज्यादा की उम्र वाले लोग ले सकते हैं. इस स्कीम में 30 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है. इसमें टैक्स बेनेफिट आयकर की धारा 80सी के तहत दी जाती है. यह स्माल सेविंग स्कीम के तहत संचालित की जाती है. 

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 
इस स्कीम के तहत पेंशन के साथ ही इंश्योरेंस का भी लाभ मिलता है. सीनियर सिटीजन एलआईसी के तहत ये इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसमें 15 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है. हालांकि इस स्कीम में निवेश करने का लास्ट समय 31 मार्च 2023 है. इसमें 7.4 फीसदी का सालाना ब्याज 10 सालों तक दिया जाता है. 

अटल पेंशन योजना 
भारत सरकार देश के तमाम लोगों को बुढ़ापे में रेगुलर इनकम की चिंता से मुक्त करने के लिए अटल पेंशन योजना चलाती है. भारत सरकार के इस पेंशन स्‍कीम में 18 साल से लेकर 40 साल से कम उम्र के कोई भी लोग निवेश कर सकते हैं. जो लोग टैक्‍सपेयर्स नहीं हैं, वे इस स्‍कीम में योगदान कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत मंथली पांच हजार रुपए की पेंशन ले सकते हैं.