डी मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी को राकेश झुनझुनवाला के 'एस्टेट' का मेन ट्रस्टी बना दिया गया है. दमानी झुनझुनवाला के सबसे भरोसेमंद दोस्त और मेंटर थे, झुनझुनवाला उन्हें अपने गुरु की तरह मानते थे. अन्य ट्रस्टियों में झुनझुनवाला के दोनों विश्वासपात्र कल्पराज धर्मशी और अमल पारिख शामिल हैं.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला, जिनका 14 अगस्त को निधन हो गया, ने सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध फर्मों में निवेश सहित अपनी संपत्ति मुख्य रूप से अपनी पत्नी और तीन बच्चों के लिए छोड़ दी है. इसके अलावा, झुनझुनवाला के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने काफी पहले से सब कुछ प्लान कर लिया था, क्योंकि वो पिछले 8 महीनों से बीमार चल रहे थे. उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला भी एक व्यवसायी परिवार से हैं और वित्त को समझती हैं. वह और उनका भाई भी फर्म के मैनेजमेंट में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे.
दमानी को गुरु मानते थे बिग बुल
झुनझुनवाला ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था, "आप नहीं जानते कि हम कितने करीब हैं. लेकिन हम अलग रहते हैं और हमारी कोई साझेदारी नहीं है." 'बिग बुल' के लिए, दमानी आदर्श मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक थे, जिनसे वह एक दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बाहर सड़क पर मिले थे. उस इंटरव्यू में झुनझुनवाला ने कहा था, "एक कारण है कि मैं कहता हूं कि जीवन भगवान की कृपा है और बड़ों का सभी के लिए आशीर्वाद है. क्योंकि किसी ने उन्हें राधाकिशन दमानी से मिलवाया नहीं. हम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की सड़कों पर मिले थे." दमानी की तारीफ करते हुए झुनझुनवाला ने कहा था, "उन्होंने मुझे सिखाया कि आपके जीवन में आपके माता-पिता से बड़ा कोई नहीं है." जब झुनझुनवाला 50 साल के हो गए थे, तो एक वीडियो में दमानी को यह कहते हुए देखा गया था: "वह मुझे इतना सम्मान देते हैं कि यह मुझे कई बार शर्मनाक स्थिति में डाल देते हैं."
राधाकिशन दमानी कौन हैं?
फोर्ब्स के अनुसार, दमानी भारत के 48 वें सबसे अमीर व्यक्ति बन जाएंगे क्योंकि उनकी संपत्ति 5.8 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. मौजूदा कीमतों पर उनकी सूचीबद्ध होल्डिंग का मूल्य करीब 30,000 करोड़ रुपये है. दमानी अपनी सुपरमार्केट रेंज एवेन्यू सुपरमार्ट के मार्च 2017 के आईपीओ के बाद भारत के खुदरा राजा बन गए. दमानी के पास तंबाकू फर्म वीएसटी इंडस्ट्रीज से लेकर सीमेंट उत्पादक इंडिया सीमेंट्स तक कई कंपनियों में हिस्सेदारी है.
दमानी के पास 25 जुलाई, 2022 तक 163,395.2 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति के साथ सार्वजनिक रूप से 14 स्टॉक हैं. एवेन्यू सुपरमार्ट्स के अलावा - वीएसटी इंडस्ट्रीज और इंडिया सीमेंट्स उनकी पोर्टफोलियो सूची में सबसे अधिक निवेशित स्टॉक हैं.
दमानी का जन्म 1954 में एक भारतीय मारवाड़ी परिवार में हुआ था. उनके पिता शिव किशन जी दमानी भी शेयर बाजार के कारोबार में लगे हुए थे. दमानी ने बीकॉम करने के लिए मुंबई विश्वविद्यालय में एडमिशन तो लिया पर अपना बिजनेस करने के लिए पढ़ाई छोड़ दी.