

जब बात एक अच्छी टेक कंपनी में काम करने की आती है तो लोग माइक्रोसॉफ्ट, गूगल या ऐपल का नाम लेते हैं. ये कंपनियां न सिर्फ अपने एम्प्लॉय को अच्छी तनख्वाह देती हैं, बल्कि उन्हें काम करने के लिए अच्छा माहौल भी देती हैं. बात गूगल के ऑफिस की करें तो यह मुफ्त खाने, एंटरटेनमेंट एरिया और खेल-कूद की सुविधाओं के लिए मशहूर है.
इसी तरह माइक्रोसॉफ्ट और ऐपल जैसे दूसरे टेक जायंट भी अपने कर्मचारियों का पूरा ध्यान रखते हैं. लेकिन पाकिस्तान की एक टेक कंपनी ऐसी है जो कर्मचारियों का ध्यान रखने के मामले में न सिर्फ इन कंपनियों को टक्कर दे रही है, बल्कि नए मानक भी सेट कर रही है.
पाकिस्तान की टेक कंपनी 'रोनिन'
पाकिस्तान के कराची में मौजूद रोनिन की शुरुआत सन् 2016 में हुई थी. आज यह टेक एक्सेसरीज़ के मामले में पाकिस्तान की सबसे बड़ी कंपनी है. कराची के कोरंगी में मौजूद फैक्ट्री में पावर बैंक, स्मार्टवॉच, एयरबड्स जैसे प्रोडक्ट्स की असेम्बली होती है.
हर प्रोडक्ट को मल्टीपल टेस्ट से गुजारा जाता है ताकि उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके. यही फैक्ट्री कर्मचारियों को मिलने वाले फायदों के लिए लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है.
कर्मचारियों को मिलते हैं कौनसे फायदे?
रोनिन का दावा है कि वह अच्छे अनुभव वाले कर्मचारियों को 1.5 से दोगुना तक ज्यादा तनख्वाह देती है. इसके अलावा फैक्ट्री प्रेमेसिस में जनरल फिजिशियन से लेकर डेंटिस्ट भी मौजूद हैं. अगर किसी एम्प्लॉय को जरूरत है तो वह मुफ्त में डॉक्टर से मिल सकता है. कंपनी में जिम है, सैलोन है, स्पा है और सोने के लिए खास कमरे हैं. लेकिन यह सब तो बस बुनियादी चीजे़ हैं.
जब बात आर्थिक प्रोत्साहन की आती है तो रोनिन सीधा टेक जायंट्स को टक्कर देती है. कंपनी अपने एम्प्लॉय को रोज़मर्रा के खर्चों के लिए मदद देती है. वह कर्मचारियों के बच्चों की स्कूल फीस, उनके बिजली-पानी के बिल और घर के किराए जैसे खर्चे भी उठाती है. इसके अलावा जब किसी कर्मचारी की शादी होती है तो उसे गिफ्ट हैम्पर दिया जाता है. हनीमून के लिए गिफ्ट हैम्पर दिया जाता है. और अगर कोई कर्मचारी माता या पिता बनता है तो उसे भी गिफ्ट हैम्पर यानी आर्थिक मदद दी जाती है.
कंपनी में बैठे-बैठे बन सकते हैं यूट्यूबर
कंपनी अपने कर्मचारियों को हर साल उमराह करने के लिए लीव देती है. हालांकि एम्प्लॉय बेनेफिट सिर्फ आर्थिक मदद पर खत्म नहीं होते. रोनिन की खास बात यह है कि अगर कोई एम्प्लॉय अपने यूट्यूब चैनल पर इस कंपनी के प्रोडक्ट्स का रिव्यू या अनबॉक्सिंग करना चाहता है तो कंपनी उसे प्रोडक्ट तो मुफ्त में देती ही है. साथ में यूट्यूब चैनल के लिए सेटअप भी देती है. यानी एम्प्लॉय को बस कैमरे के आगे खड़े होकर अपना हुनर दिखाना है.
रोनिन के सीईओ जहांगीर मुनव्वर इरफान जुनेजो नाम के एक यूट्यूबर से बात करते हुए कहते हैं कि उनकी कंपनी जिम, इंडोर गेम्स, लंच ब्रेक के बाद आधा घंटा नैप टाइम जैसी सुविधाएं इसलिए देती है क्योंकि वह एक विश्व स्तरीय बिजनेस बनाना चाहती है. इसके लिए जरूरी है कि कर्मचारियों को भी विश्व स्तरीय सुविधाएं दी जाएं.