scorecardresearch

छोटा निवेश, बड़ा फायदा: हर महीने Mutual Fund SIP में मात्र 1000 रुपए/माह का इन्वेस्टमेंट आपको बना सकता है करोड़पति

वैसे तो म्युचुअल फंड बाजार जोखिम के अधीन हैं लेकिन लंबी अवधि के इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश के लिए रिस्क एकदम कम लेवल पर माना जाता है. टैक्स और निवेश विशेषज्ञों के अनुसार, अगर इन्वेस्टमेंट सिस्टेमेटिक इंवेस्ट प्लान या एसआईपी तरीके से की जाये तो लंबी अवधि के म्यूचुअल फंड में अधिक रिटर्न मिलता है और इसमें शामिल जोखिम कम हो जाता है.

Representational Image Representational Image
हाइलाइट्स
  • SIP से मिलेगा 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न 

  • 30 साल में बन सकते हैं करोड़पति

वैसे तो म्युचुअल फंड बाजार जोखिम के अधीन हैं लेकिन लंबी अवधि के इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश के लिए रिस्क एकदम कम लेवल पर माना जाता है. टैक्स और निवेश विशेषज्ञों के अनुसार, अगर इन्वेस्टमेंट सिस्टेमेटिक इंवेस्ट प्लान या एसआईपी तरीके से की जाये तो लंबी अवधि के म्यूचुअल फंड में अधिक रिटर्न मिलता है और इसमें शामिल जोखिम कम हो जाता है.

अगर आप ज्यादा रकम भी नहीं जुटा सकते तो भी कोई समस्या नहीं है. क्योंकि इसमें आप कम से कम निवेश में भी अच्छा रिटर्न ले सकते हैं. आप हर महीने अपनी बचत के मात्र 1000 रुपए इन्वेस्ट करके एक करोड़ रुपये तक का रिटर्न ले सकते हैं. 

SIP से मिलेगा 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि म्यूचुअल फंड के एसआईपी में हर महीने 1000 रुपए इन्वेस्ट करके आप करोड़पति बन सकते हैं. क्योंकि पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड के एसआईपी में 20 फीसदी तक का रिटर्न मिला है. 

इसलिए अगर आप 20 साल तक हर महीने 1000 रुपए इन्वेस्ट करते हैं तो आपकी कुल इन्वेस्टमेंट 2.4 लाख रुपए होंगे और 20 सालों में 15 फीसदी के आधार पर आपको 15.16 लाख रुपए मिलेंगे और अगर आपको 20 फीसदी रिटर्न मिलता है यह फंड 31.61 लाख रुपये होगा.

ऐसे बन सकते हैं करोड़पति

लेकिन अगर आप अपनी इन्वेस्टमेंट को 30 सालों तक जारी रखते हैं तो सालाना 20 फीसदी रिटर्न के हिसाब से मैच्योरिटी पर आपको करीब 2.33 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसलिए आज ही आप किसी एक्सपर्ट से बात करें और छोटी-छोटी इन्वेस्टमेंट करना शुरू करें.