साउथ कोरिया के कंपनी सैमसंग बायोएपिस (Samsung Bioepis Co.) ने ऐतिहासिक फैसला किया है. कंपनी के इतिहास में पहली बार फाउंडिंग फैमिली की बाहर की एक महिला को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. कंपनी ने किम क्यूंग-आह (Kim Kyung-Ah) को CEO बनाया है. कंपनी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी महिला को ग्रुप में इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. किम क्यूंग सैमसंग से जुड़ी किसी कंपनी को लीड करने वाली दूसरी महिला हैं. इससे पहले सैमसंग फाउंडर ली ब्युंग-चुल की पोती ली बू-जिन सैमसंग की सहायक कंपनी होटल शिला कंपनी की सीईओ बनी थीं.
सैमसंग का ऐतिहासिक फैसला-
दक्षिण कोरिया में महिलाएं बिजनेस, कॉरपोरेट बोर्ड्स में अपनी जगह बनाने के लिए काफी समय से संघर्ष कर रही हैं. इस बीच सैमसंग कंपनी ने ऐतिहासिक फैसला किया है और एक महिला को कंपनी का प्रेसिडेंट और सीईओ बनाया है. 86 साल के इतिहास में पहली बार कंपनी ने फैमिली के बाहर की एक महिला को कंपनी का सीईओ बनाया है. कंपनी 27 नवंबर को किम क्यूंग-आह को सीईओ बनाने का ऐलान किया. उनकी नियुक्ति सैमसंग जैसे दिग्गज कॉरपोरेट ग्रुप में नए बदलाव का संकेत है. किम सैमसंग बायोएपिस कंपनी में प्रोडक्ट डेवलमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगी. कंपनी का ये फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
किम क्यूंग ने साल 2015 में सैमसंग बायोएपिस कंपनी ज्वाइन की थी. उससे पहले वो सैमसंग एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रिंसिपल साइंटिस्ट थी. बाद में उन्होंने इस इंस्टीट्यूट में वाइस प्रेसिडेंट की भी जिम्मेदारी संभाली. किम क्यूंग सैमसंग से जुड़ी किसी कंपनी को लीड करने वाली दूसरी महिला हैं. इससे पहले सैमसंग फाउंडर ली ब्युंग-चुल की पोती ली बू-जिन सैमसंग की सहायक कंपनी होटल शिला कंपनी की सीईओ बनी थीं.
कौन हैं किम क्यूंग-आह-
किम क्यूंग-आह की नियुक्ति दुनिया में कॉरपोरेट जगत में महिलाओं की बढ़ते प्रभाव का उदाहरण है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक किम क्यूंग जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से न्यूरोटॉक्सिकोलॉजी में पढ़ाई की है. 56 साल की किम के पास बायोलॉजिकल डेवलमेंट में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है.
न्यूरोटॉक्सिकोलॉजी एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें नर्वस सिस्टम पर केमिकल और बायोलॉजिकल एजेंट्स के प्रतिकूल प्रभावों का अध्ययन किया जाता है. किम सैमसंग बायोएपिस कंपनी में प्रोडक्ट डेवलमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगी.
86 साल पहले हुई थी सैमसंग की शुरुआत-
सैमसंग की शुरुआत 86 साल पहले साल 1938 में हुई थी. कंपनी की शुरुआत ली ब्युंग-चुल (Lee Byung-chul) ने की थी. ब्युंग-चुल ने साउथ कोरिया के दाएगु शहर में एक दुकान खोली थी. जिसमें वो सूखी मछलियां, फल और नूडल्स बेचते थे. बाद में उन्होंने ट्रांसपोर्ट, रियल एस्टेट और शराब बनाने जैसे क्षेत्रों में कंपनी को आगे बढ़ाया.
साल 1947 में ली ब्युंग ने सियोल में काम शुरू किया और साल 1969 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की स्थापना की. साल 1987 में ली ब्युंग का निधन हो गया. फिलहाल उनकी फैमिली सैमसंग ग्रुप का संचालन करती है.
ये भी पढ़ें: