scorecardresearch

Axis बैंक के साथ मिलकर Samsung लाया अनोखा कैशबैक ऑफर, साल भर मिलेगा डिस्काउंट

सैमसंग अपने कर्मचारियों के लिए बेहतरीन कैशबैक ऑफर लेकर आया है. इसके लिए सैमसंग ने अपना एक क्रेडिट कार्ड जारी किया है जिसके जरिए ग्राहकों को 10% तक का कैशबैक मिल सकता है.

Samsung Credit Card (Samsung) Samsung Credit Card (Samsung)
हाइलाइट्स
  • मार्केट शेयर बढ़ाने की कोशिश

  • मिलेगा 10% का कैशबैक

टेक कंपनी सैमसंग ने भारत में क्रेडिट कॉर्ड लॉन्च किया है. इसके लिए कंपनी ने एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है. फेस्टिव सीजन के आते ही ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां अपने फोन्स पर भारी छूट देती हैं. इसके तरह सैमसंग (Samsung)इलेक्ट्रॉनिक्स एक नए कैशबैक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत में अपने 175 मिलियन ग्राहकों को टारगेट कर रहा है. इसका लक्ष्य कस्टमर्स को ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करने के लिए प्रेरित करना है. एक वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा, महत्वपूर्ण बाजार में बिक्री को बढ़ावा देने के लिए यह एक कदम है जब सैमसंग कभी टॉप स्मार्टफोन विक्रेता हुआ करता था.

अब आप सोच रहे होंगे कि इससे हमें क्या फायदा होगा? आपको बता दें कि इस कार्ड के जरिए सैमसंग उत्पादों को खरीदने वाले ग्राहकों को पूरे साल 10% कैशबैक मिलेगा. आमतौर पर, इस तरह के डिस्काउंट ऑफर ई-कॉमर्स वेबसाइटों जैसे Amazon.com इंक और अन्य ब्रिक-एंड-मोर्टार स्टोर्स पर केवल त्योहारी सीजन के दौरान या बिक्री के दौरान उपलब्ध होते हैं.

क्या है ऑफर?
इस ऑफर में सबसे अच्छी बात ये है कि 10% का कैशबैक EMI और  Non EMI पेमेंट पर उपलब्ध होगा. सैमसंग इसके जरिए एक बड़े वर्ग को टारगेट करना चाहता है क्योंकि मोबाइल फोन के अलावा सैमसंग दूसरे प्रोडक्ट जैसे टीवी, एसी, फ्रिज और टैबलेट भी बेचता है. सैमसंग के भारत में मोबाइल बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू पुलन ने रॉयटर्स को बताया, "हम 17.5 करोड़ मौजूदा उपभोक्ताओं के बारे में बात कर रहे हैं, जो भारत में सैमसंग के लिए हमारा मौजूदा स्थापित आधार है. यह पूरा आधार एक क्षमता है."

मार्केट शेयर बढ़ाने की कोशिश
सैमसंग, जो कहता है कि यह भारत की सबसे बड़ी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स फर्म है, देश में स्मार्टफोन से लेकर वाशिंग मशीन तक सब कुछ बेचती है. लेकिन 2020-21 में भारत के कुल 9.3 बिलियन डॉलर के राजस्व का लगभग 72% स्मार्टफोन से आया.सैमसंग ने अपनी नई कार्ड पार्टनरशिप के माध्यम से ग्राहकों को कैशबैक की पेशकश करने का कदम समय के साथ चीनी प्रतिद्वंद्वियों जैसे Xiaomi,ओप्पो और Vivo के हाथों स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी खो देने के बाद उठाया है. सैमसंग दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल बाजार में कई बजट स्मार्टफोन पेश करता है.

काउंटरपॉइंट रिसर्च शो के डेटा के अनुसार साल 2020 की दूसरी तिमाही में, सैमसंग के पास भारत के स्मार्टफोन बाजार का 26% हिस्सा था, जो वर्तमान में 19% है. काउंटरपॉइंट के विश्लेषक तरुण पाठक ने कहा, "सैमसंग चीजों के फाइनेंसियल सपोर्ट के पक्ष में आक्रामक हो रहा है. वित्तीय सहायता लोगों को स्मार्टफोन खरीदने के निर्णय लेने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है."
 

ये भी पढ़ें: