हम जितनी तेजी से डिजिटली लेनदेन की तरफ बढ़ रहे हैं, साइबर ठगी की घटना भी उतनी ही तेजी से बढ़ रही है. साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों को अपनाकर ठगी करते हैं. कभी लिंक भेजकर फ्रॉड को अंजाम देते हैं तो कभी ग्राहकों से ओटीपी मांग कर बैंक बैलेंस खाली कर देते हैं. कुछ ऐसी ही ठगी को अंजाम दिया जा रहा था, जिसको लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. बैंक ने दो नंबर जारी करते हुए कहा है कि इस नम्बर से फोन आता है तो फोन न उठाएं. बैंक ने कहा कि ये दोनों नम्बर स्कैम से जुड़े हैं. इसके अलावा बैंक ने यह भी कहा कि KYC अपडेट से जुड़े किसी भी तरह के लिंक पर क्लिक न करें.
पहले असम CID ने जारी किया था नम्बर
सबसे पहले असम सीआईडी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए उन दोनों नम्बरों को जारी करते हुए कहा कि एसबीआई के ग्राहकों को इन दो नम्बरों +91-8294710946, +91-7362951973 से फोन आ रहा है और KYC अपडेट करने के लिए एक लिंक दिया जा रहा है. असम सीआईडी ने आगे कहा कि इस तरह के लिंक पर भूलकर भी क्लिक न करें. ऐसा करने से आपके साथ ठगी हो सकती है, आपका अकाउंट खाली हो सकता है.
SBI ने असम सीआईडी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपने ग्राहकों को किया अलर्ट
एसबीआई ने अपने ऑफिशियल हैंडल से रीट्वीट करते हुए लिखा कि इन नम्बरों से अगर फोन आता है तो न उठाएं और किसी भी तरह के KYC अपडेट से जुड़े लिंक पर क्लिक न करें. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब SBI ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया हो. बैंक लगातार अपने ग्राहकों को कहता रहा है कि अगर आपको ईमेल, व्हाट्सएप या एसएमएस के जरिए KYC अपडेट करने को कहता है तो उन नम्बरों को साइबर क्राइम (cybercrime.in) पर जाकर रिपोर्ट करें या 1930 पर कॉल करके जानकारी दें.
SBI ने 2021 में शुरू किया था ओटीपी सेवा
एसबीआई ने 2021 में ओटीपी के माध्यम से कैश निकासी सेवा की शुरुआत की थी. इसके तहत जब भी आप एटीएम से पैसे निकालेंगे तो आपके मोबाइल नम्बर पर पहले 4 अंको का ओटीपी आएगा. उसको सबमिट करने के बाद ही आप कैश आप निकाल पाएंगे. बैंक ने साइबर ठगी को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरुआत की थी.