scorecardresearch

RBI: Repo Rate में कटौती के बाद... SBI से लेकर HDFC तक... देश के टॉप 10 बैंकों ने घटाई ब्याज दरें... लोन लेने वालों को राहत

RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद देश के तमाम बैंकों ने लोन की ब्याज दरें कम करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं किन-किन बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कटौती की है.

Banks Reduced Interest Rates Banks Reduced Interest Rates
हाइलाइट्स
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में की है 0.25 प्रतिशत की कटौती 

  • होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन हुए सस्ते 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद देश के तमाम बैंकों ने लोन की ब्याज दरें कम करना शुरू कर दिया है.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी (HDFC), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), इंडियन बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र आदि ने लोन की दरें कम कर दी हैं. इससे लोन लेने वाले और लोन ले चुके दोनों लोगों को फायदा होगा.  होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन आदि सस्ते हो गए हैं. 

क्या होता है रेपो रेट 
रेपो रेट वह दर है, जिस पर RBI देश को बैंकों को शॉर्ट-टर्म लोन उपलब्ध कराता है. बैंकों को जब पैसे की जरूरत होती है, तो वे अपनी सरकारी सिक्योरिटीज को गिरवी रखकर भारतीय रिजर्व बैंक से पैसे उधार लेते हैं. आरबीआई इस पर जो ब्याज वसूलता है, उसे रेपो रेट कहते हैं. रेपो रेट बढ़ने के मतलब है कि बैंकों से आपको लोन महंगा मिलेगा. इसके घटने पर बैंकों से कर्ज सस्ता मिलता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक साल में हर दो महीने बाद रेपो रेट रिवाइज करती है. 

सम्बंधित ख़बरें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने लोन की ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.25% की कटौती की है. इसके बाद SBI से सभी तरह के लोन लेना अब सस्ता हो गया है. इससे पुराने और नए, दोनों तरह के लोन लेने वालों को राहत मिलेगी. नई ब्याज दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं. अब SBI की होम लोन की ब्याज दर सालाना 8% से शुरू होंगी

बैंक ऑफ इंडिया: RBI द्वारा रेपो रेट कम करने के बाद बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपनी ब्याज दरों में कटौती कर दी है. अब ब्याज दर 9.10% से घटकर 8.85% हो गई है. बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि सिबिल स्कोर के आधार पर होम लोन की दर घटकर 7.90 फीसदी प्रति वर्ष हो गई है. 

पंजाब नेशनल बैंक: रेपो रेट में कटौती के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. पीएनबी ने अपने RBLR में कटौती की है, जिसके बाद नया रेट 8.85 प्रतिशत है. पहले यह बैंक लोन पर 9.10 फीसदी ब्याज दर वसूलता था.

एचडीएफसी बैंक: HDFC Bank ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) को 9.10% से 9.35 प्रतिशत तक संशोधित किया है. इसकी संशोधित दरें 7 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं.

इंडियन बैंक:  रेपो रेट में कटौती के बाद इंडियन बैंक ने भी लोन ब्याज दर घटाएं है. इस बैंक ने अपने रेपो रिलेटेड बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 35 आधार अंकों की कटौती कर दी है. अब इंडियन बैंक की नई ब्याज दरें 8.70 फीसदी हो गई हैं. ये नई दरें 11 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं. 

यूको बैंक: रेपो रेट में कटौती के बाद यूको बैंक (UCO Bank) ने भी ब्याज दरों में कटौती कर दी है. इस बैंक ने अपनी रेपो-लिंक्ड ब्याज दर को पिछले 9.10% से 25 आधार अंकों की कटौती के साथ 8.80% कर दिया है, जो 10 अप्रैल 2025 से प्रभावी हो चुका है. 

बैंक ऑफ बड़ौदा: रेपो रेट में कटौती के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने भी अपने ग्राहकों को राहत दी है. अब इस बैंक से लोन लेना आसान हो जाएगा. बैंक की MCLR 8.15 प्रतिशत हो गई है, जबकि एक साल की एमसीएलआर 9 प्रतिशत पर आ गई है.

एक्सिस बैंक: रेपो रेट में कटौती के बाद एक्सिस बैंक ने एफीड की ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है. सामान्य ग्राहकों को बैंक 3 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बैंक के नई दरें 11 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं. 

इंडियन ओवरसीज बैंक: इस बैंक ने बेंचमार्क उधार दर को 6.25 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है. बैंक ने आरएलएलआर को 25 आधार अंकों की कटौती करके 9.10 प्रतिशत से 8.85 प्रतिशत कर दिया है. यह कटौती 12 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र: रेपो रेट में कटौती के बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने भी लोन रेट में 25 आधार अंकों की कटौती करके 8.80% कर दिया है, जो पहले 9.05% था. बैंक द्वारा दिए जाने वाले होम लोन की दर 7.85% प्रति वर्ष से शुरू होगी, जबकि कार लोन की दर 8.20% प्रति वर्ष होगी.