scorecardresearch

SBI Cheque Book Online: ऑनलाइन कर सकते हैं अपनी एसबीआई चेक बुक के लिए अप्लाई, ये रहा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस 

SBI Cheque Book Online: आप ऑनलाइन ही अपनी एसबीआई चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपकी चेक बुक आपको 3 कार्य दिवसों के अंदर भेज दी जाएगी. 

अपनी एसबीआई चेक बुक अपनी एसबीआई चेक बुक
हाइलाइट्स
  • ऑनलाइन कर सकते हैं एसबीआई चेक बुक के लिए अप्लाई

  • 3 दिन में मिल जाएगी चेक बुक 

आजकल ज्यादातर चीजें डिजिटल हो गई हैं. लोगों को परेशानी न हो इसके लिए बैंक की सुविधा तक भी ऑनलाइन कर दी गई है. इतना ही नहीं बल्कि आप बैठे बैठे ऑनलाइन ही अपनी पासबुक भी चेक कर सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक बैंक जाकर या नेट बैंकिंग से चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, "आप ऑनलाइन चेक बुक के लिए अनुरोध कर सकते हैं. चेक बुक के लिए अनुरोध आप अपनी सेविंग्स, क्रेडिट, कैश क्रेडिट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट जैसी चीजों  के लिए कर सकते हैं. और सभी चीजों के बारे में जान सकते हैं. आप 25, 50 या 100 चेक लीव्स के साथ चेक बुक का ऑप्शन चुन सकते हैं.”

3 दिन में मिल जाएगी चेक बुक 

इतना ही नहीं आप या तो इसे ब्रांच से ले सकते हैं या अपनी ब्रांच से इसे डाक या कूरियर द्वारा भेजने का अनुरोध कर सकते हैं. आप अपने रजिस्टर्ड एड्रेस पर चेक बुक प्राप्त करने का ऑप्शन  चुन सकते हैं या आप एक वैकल्पिक एड्रेस भी दे सकते हैं. बैंक के मुताबिक, आपकी चेक बुक आपको 3 कार्य दिवसों के भीतर भेज दी जाएंगी. 

चेक बुक के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

-सबसे पहले www.onlinesbi.com पर जाएं और अपने अकाउंट में एंट्री करें. 

-एक बार लॉग इन करने के बाद, 'अनुरोध और पूछताछ' टैब पर क्लिक करें. 

-आपके सिस्टम पर एक नया वेबपेज खुलेगा. उपलब्ध विकल्पों में से 'चेक बुक सर्विसेज' चुनें. फिर 'चेक बुक रिक्वेस्ट' चुनें.

-उस अकाउंट को चुनें जिसके लिए आप चेक बुक के लिए आवेदन करना चाहते हैं. 

ऑनलाइन एसबीआई पोर्टल के मुताबिक, इस पोर्टल पर आपके अनुरोध पर मल्टीसिटी चेक जारी किए जाएंगे. अगर आप सामान्य चेक बुक चाहते हैं तो आपको होम ब्रांच से संपर्क करना होगा.