scorecardresearch

FD Rate Hike: एफडी कराने वालों के लिए खुशखबरी! SBI ने बढ़ाई ब्याज दरें, इन बैंकों ने भी किया है इजाफा, जानिए नए रेट्स

SBI FD Rate Hike: State Bank of India ने 46 डे से 179 डे, 180 दिन से 210 दिन और 211 डे से एक साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर में 0.25 से 0.75 फीसदी तक का इजाफा किया है. सिटी यूनियन बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, आरबीएल बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है.

FD Rate Hike FD Rate Hike
हाइलाइट्स
  • एसबीआई 7 से 45 दिन की एफडी पर देगा 3.50 फीसदी ब्याज

  • नए एफडी रेट्स 15 मई 2024 से लागू 

एफडी (FD) यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) कराने वालों के लिए खुशखबरी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने विभिन्न अवधियों वाली दो करोड़ रुपए तक की एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. नए एफडी रेट्स 15 मई 2024 से लागू हो गए हैं.

भारतीय स्टेट बैंक ने 46 डे से 179 डे, 180 दिन से 210 दिन और 211 डे से एक साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर में 0.25 से 0.75 फीसदी तक का इजाफा किया है. इसी महीने कुछ अन्य बैंकों ने भी एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. SBI ने इससे पहले 27 दिसंबर 2023 को एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई थी. 

इन चार बैंकों ने भी की है ब्याज दरों में बढ़ोतरी
मई 2024 में ही सिटी यूनियन बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, आरबीएल बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है. आपको मालूम हो कि एफडी एक प्रकार का निवेश है, जिसमें कोई व्यक्ति किसी बैंक में एक निश्चित अवधि के लिए एकमुश्त राशि जमा करता है. एफडी में जमा की गई राशि पर एक निश्चित दर से ब्याज मिलता है, जो खाता खोलने के समय निर्धारित किया जाता है. एफडी कराते हुए ध्यान रखें कि केंद्र सरकार ने छोटे-बड़े सभी बैंकों की जमा पर पांच लाख रुपए की गारंटी का प्रावधान कर रखा है.

सम्बंधित ख़बरें

एसबीआई में एफडी पर कितना मिलेगा ब्याज
1. 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.
2. 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज दर. 
3. 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर 6 फीसदी ब्याज दर.
4. 211 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 6.25 फीसदी ब्याज दर.
5. एक साल से लेकर 2 साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 6.80 फीसदी है.
6. सबसे ज्यादा ब्याज दर 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 7 फीसदी है. 
7. 3 साल से लेकर 5 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज दर .
8. 5 साल से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 6.50 फीसदी है.

एसबीआई सीनियर सिटीजंस को देता है ज्यादा ब्याज
1. सीनियर सिटीजंस को एफडी पर 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज एसबीआई देता है. 
2. सीनियर सिटीजन एफडी पर ब्याज दर 4 से 7.5 फीसदी है. 
3. सबसे ज्यादा ब्याज दर 2 साल से लेकर 3 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 7.50 फीसदी है.
4. 5 साल से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर 7.5 फीसदी ब्याज दर है.

1. सिटी यूनियन बैंक 
सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने भी एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. 6 मई 2024 से नई ब्याज दरें लागू हैं. सामान्य नागरिकों के लिए यह बैंक 5 फीसदी से 7.25 फीसदी के बीच ब्याज दर दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 5% से 7.75% के बीच है. यह बैंक सबसे अधिक ब्याज दर 400 दिनों के एफडी पर दे रहा है.

2. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) ने दो करोड़ रुपए से नीचे की रकम के लिए एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. 1 मई 2024 नई दरें से लागू हो गई हैं. सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 4 फीसदी से 8.50 फीसदी के बीच है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 4.60 फीसदी से 9.10 फीसदी के बीच है. सबसे ज्यादा ब्याज दर 2 साल से 3 साल की अवधि वाले एफडी पर 8.50 फीसदी से लेकर 9.10 फीसदी के बीच मिल रहा है.

3. कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक 
यह बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 3.5 फीसदी से 7.55 फीसदी के बीच ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 4 फीसदी से 8.05 फीसदी के बीच है. नई दरें 6 मई 2024 से लागू हैं. सबसे ज्यादा ब्याज दर 400 दिनों की अवधि पर है. 

4. आरबीएल बैंक
आरबीएल बैंक 18 से 24 माह की एफडी के लिए 8 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अतिरिक्त ब्याज की रकम मिल रही है. यह बैंक 80 साल से ऊपर के वृद्धजनों को 0.75 फीसदी अतिरिक्त ब्याज देना तय किया है.