scorecardresearch

SBI debit-cum-ATM card : SBI ने जारी किया Contactless Debit Card, जानिए क्या हैं इसके फायदे और कैसे करें अप्लाई

एसबीआई (SBI)ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया कि जब तक ग्राहक 5000 रुपये तक ट्रांजेक्शन करता है और उसके पास एक NFC इनेबल्ड कार्ड है. इसे एसबीआई की 24x7 हेल्पलाइन नंबर की मदद से बनाया जा सकता है.

SBI ने जारी किया Contactless Debit Card SBI ने जारी किया Contactless Debit Card
हाइलाइट्स
  • Contactless Debit Card से कर सकते हैं 5000 रुपये तक ट्रांजेक्शन

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)  ने हाल ही में SBI कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड(Contactless Debit Cards)जारी किए हैं.  एसबीआई  की ओर से इस सुविधा से ग्राहक कॉन्टैक्टलेस ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पाएंगे . एसबीआई  ग्लोबल इंटरनेशनल कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड   (SBI Global International Contactless Debit Card) की मदद से ग्राहक दुकानों पर सामान खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकता है. एसबीआई ने इस ग्लोबल कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड में एक और फैसिलिटी भी दी है. ये कार्ड एक ईएमवी चिप (EMV Chip ) के साथ आता है, जो अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है.

कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें ?

ग्राहक ट्रांजेक्शन करते समय PoS terminal यानी मशीन के ऊपर दिखा भी देगा तो पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगी. अब ग्राहकों को डेबिट कार्ड मशीन में स्वाइप या ट्रांसक्शन मशीन के अंदर डालने की जरूरत नहीं है,  जिससे यह एक कॉन्टैक्टलेस ट्रांसक्शन साबित होगी.

एसबीआई  ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया कि जब तक ग्राहक 5000 रुपये तक ट्रांजेक्शन करता है और उसके पास एक NFC इनेबल्ड कार्ड है.  तो उसे  एनएफसी टर्मिनल (wireless payment using radio waves )  के वजह से अपना पिन PIN नंबर मशीन में डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही ग्राहक एक दिन में ऐसी 5 कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन का फायदा उठा सकते हैं.

अपने कार्ड में कैसे पाएं ये सुविधा 

एसबीआई  ने बताया कि अगर वो अपने डेबिट कार्ड में कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन कराना चाहते हैं, तो उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से या वेबसाइट की मदद से कराना होगा. 

SMS से कैसे करें Contactless debit card सर्विस जारी

एसबीआई  के ग्राहकों से कहा गया है कि वह अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करें  SMS SWON NFC CCCCC और उसे इस नंबर 0922396666 पर भेज दें.

ध्यान दें-  CCCCC  की जगह अपने डेबिट कार्ड के आखिरी के 5 डिजिट लिखें.

Online कैसे करें Contactless debit card की सर्विस जारी

एसबीआई  की आधारिक वेबसाइट https://www.onlinesbi.com पा जाएं

Menu में जाकर  E-services चुनिए.

अब  ATM card services के ऑप्शन पर क्लिक करें.

अब अपना account number  चुनें , फिर अपना  Card Number  सेलेक्ट करें.

अब services के ऑप्शन में जाकर change usage type से  NFC Usage Select कर दें.

आखिरी में इसको enable करके submit का बटन दबा दें.
 
Contactless debit card के लिए अप्लाई कैसे करें ?

एसबीआई की 24x7 हेल्पलाइन नंबर 1800 11 2211 पर  कॉल करें और आज ही अपना Contactless debit card बनवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :