scorecardresearch

SBI Special FD: क्या है एसबीआई की अमृत वृष्टि और अमृत कलश स्कीम, थोड़ा सा पैसा निवेश करने पर मिलेगा तगड़ा ब्याज, यहां जानिए कैसे

State Bank of India ने दो स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पहला एसबीआई अमृत वृष्टि और दूसरा एसबीआई अमृत कलश की पेशकश की है. ये दोनों स्कीम ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों का लाभ उठाने का अवसर प्रदान करती हैं.  आइए इनके बारे में जानते हैं.

SBI Special FD SBI Special FD
हाइलाइट्स
  • एसबीआई की स्पेशल एफडी में सीनियर सिटीजन को ब्याज का लाभ अधिक मिलेगा

  • स्पेशल एफडी में एक तय समय तक ही किया जा सकता है निवेश 

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) यानी एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार स्कीम पेश किया है. इस स्कीम में थोड़ा सा पैसा निवेश करने पर ग्राहक को तगड़ा ब्याज मिलेगा. यदि आप इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको के पास 31 मार्च 2025 तक मौका है. 

आकर्षक ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं ग्राहक
एसबीआई ने दो स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पहला एसबीआई अमृत वृष्टि और दूसरा एसबीआई अमृत कलश की पेशकश की है. ये दोनों स्कीम ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों का लाभ उठाने का अवसर प्रदान करती हैं. इनमें 7.75% तक ब्याज मिल रहा है. यदि आप इनमें निवेश करना चाहते हैं तो अंतिम तारीख 31 मार्च से पहले जरूर पैसा निवेश कर दें. आपको मालूम हो कि स्पेशल एफडी में एक तय समय तक ही निवेश किया जाता है. उसके बाद ये स्कीम खत्म हो जाती है.

एसबीआई अमृत वृष्टि
SBI की स्पेशल एफडी स्कीम अमृत वृष्टि है. यह FD 444 दिनों के लिए है. इस एफडी में पैसा निवेश करने पर आम लोगों को 7.25% सालाना ब्याज मिलता है. वरिष्ठ नागरिकों यानी सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज सालाना मिलता है. इस एफडी स्कीम में निवेश करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 तक है. इसमें निवेशक ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से रुपए निवेश कर सकते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

अमृत वृष्टि एफडी में यदि कोई सामान्य व्यक्ति 1 लाख रुपए लगाता है तो 444 दिन बाद यानी मैच्योरिटी पर यह रकम बढ़कर 109266 रुपए हो जाएगी. इसका मतलब है कि निवेशक को 9266 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. यदि  वरिष्ठ नागरिक इसमें रुपए निवेश करते हैं तो उन्हें  मैच्योरिटी 109936 रुपए मिलेंगे. यदि कोई सीनियर सिटीजन इस योजना में 500000 लाख रुपए का निवेश करता है, तो 444 दिनों के बाद उसे लगभग 547945 रुपए मिलेंगे. इसमें 47945 रुपए का ब्याज शामिल होगा.

एसबीआई अमृत कलश
एसबीआई अमृत कलश FD स्कीम 400 दिनों के लिए है. इसमें भी आप 31 मार्च 2025 तक रुपए निवेश कर सकते हैं. इसमें भी ब्याज दरें अलग-अलग हैं. इस एफडी स्कीम में सामान्य नागरिकों को रुपए निवेश करने पर 7.10% सालाना की दर से ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन को सालाना 7.60% ब्याज मिलेगा. 

यदि एसबीआई अमृत कलश स्कीम में कई व्यक्त 1 लाख रुपए लगाता है तो 400 दिनों के बाद मैच्योरिटी पर यह रकम बढ़कर 107781 रुपए हो जाएगी. इस  तरह से निवेशक को 7781 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे. इस स्कीम में एक लाख रुपए लगाने सीनियर सिटीजन को 108329 रुपए मिलेंगे. यदि कोई आम व्यक्ति इस योजना में 500000 रुपए का निवेश करता है तो 400 दिनों के बाद उसे लगभग 538082 रुपए मिलेंगे. इसमें 38082 रुपए का ब्याज शामिल होगा.

कैसे करें रुपए निवेश
अमृत वृष्टि और अमृत कलश स्कीम में रुपए लगाने के लिए निवेशक को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ एसबीआई की नजदीकी ब्रांच में जाना पड़ेगा. यदि किसी निवेशक के पास एसबीआई में बैंक अकाउंट है तो वह ऑनलाइन भी इसमें निवेश शुरू कर सकता है. इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआई की YONO ऐप के जरिए भी इन एफडी में निवेश किया जा सकता है.