scorecardresearch

UPI से पेमेंट करने वालों के लिए जरूरी सूचना! 1 मई से IPO में बदल रही है पैसे लगाने की लिमिट 

ये SEBI का ये नया नियम 1 मई से लागू होने वाला है. इसके तहत अब आप 5 लाख रुपये तक की बिड सबमिट कर सकते हैं. पहले ये लिमिट 2 लाख रुपये थी. 1 मई के बाद ये नियम सभी IPO के लिए लागू हो जाएगा. 

UPI PAYMENT UPI PAYMENT
हाइलाइट्स
  • NPCI के नए सिस्टम के बाद लिया गया है फैसला 

  • 1 मई से बदल रहा है नियम 

अगर आप भी रिटेल इन्वेस्टर हैं और आईपीओ में पैसा लगाते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) जल्द ही पैसे लगाने की लिमिट बढ़ाने वाली है. इससे छोटे इन्वेस्टर्स को खूब फायदा होने वाला है. अगर आप भी यूपीआई (UPI) से पेमेंट करते हैं तो अब आप ज्यादा पैसे बिड के रूप में लगा सकते हैं.

1 मई से बदल रहा है नियम 

दरअसल, ये SEBI का ये नया नियम 1 मई से लागू होने वाला है. इसके तहत अब आप 5 लाख रुपये तक की बिड सबमिट कर सकते हैं. इस लिमिट को 3 लाख और बढ़ा दिया गया है. बता दें, अभी ये लिमिट 2 लाख रुपये है. 1 मई के बाद ये नियम सभी आईपीओ के लिए लागू हो जाएगा. 

बिजनेस टुडे के मुताबिक, SEBI ने अपने सर्कुलर में कहा है, “आईपीओ के में बोली लगा रहे सभी रिटेल इन्वेस्टर्स को 5 लाख रुपये तक की बोली लगाने के लिए यूपीआई पेमेंट का उपयोग करना चाहिए. वे अपने बिड-कम-एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी यूपीआई आईडी भी दे सकेंगे. ये नई गाइडलाइन 1 मई से लोगों के लिए लागू हो जाएगी.  

NPCI के नए सिस्टम के बाद लिया गया है फैसला 

आपको बता दें, ये सर्कुलर तब आया है जब नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने इस नई व्यवस्था के लिए अपने सिस्टम के तैयार होने की समीक्षा की है.

रिपोर्ट की मानें तो मार्च 30, 2022 तक करीब 80% से ज्यादा इंटरमीडियरी संस्थाओं जैसे सेल्फ सर्टिफाइड सिंडिकेट बैंक्स (SCSB), स्पांसर बैंक, यूपीआई एप्स ने भी नए नियमों के हिसाब से बदलाव करने की पुष्टि की है. दिसंबर 2021 में, एनपीसीआई ने अपनी UPI Payment ट्रांजेक्शन की लिमिट 2 लाख रुपये कर दी थी.