scorecardresearch

Shark Tank India Season 4: बिहार के लड़के ने अपने हाई-एंड फैशन स्टार्टअप के लिए शार्क टैंक में की 10 रुपए की पिच... जीत ली 5-शार्क्स डील

Shark Tank India Season 4 में फास्ट-फैशन ब्रांड Offmint के फाउंडर आशुतोष रॉय को भी ऑल शार्क डील मिली है. आशुतोष की जर्नी ने सभी को प्रभावित किया.

Ashutosh Roy, Founder of Offmint (Photo: Instagram) Ashutosh Roy, Founder of Offmint (Photo: Instagram)

भारत में बहुत से स्टार्टअप और कंपनियों को सोनी टीवी के शो शार्क टैंक इंडिया के अलग-अलर सीजन्स में फंडिंग मिली है. इस शो में बहुत से लोग ऐसे आए हैं जिनके स्टार्टअप और काम ने शार्क्स को इतना प्रभावित किया कि उन्हें ऑल-शार्क डील मिलीं. ऑल शार्क डील से मतलब है कि उन्हें अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में सभी शार्क्स की मदद मिलेगी. हाल ही में, फास्ट-फैशन ब्रांड ऑफमिंट के फाउंडर आशुतोष रॉय को भी ऑल शार्क डील मिली. 

1% इक्विटी के बदले मांगे 10 रुपए
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले आशुतोष रॉय ने शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में अपनी कंपनी ऑफमिंट में 1% इक्विटी के बदले में 10 रु. मांगे. आपको यह जानकर हैरानी हुई होगी लेकिन आशुतोष को अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए शार्क्स की एक्सपर्टीज और मार्गदर्शन चाहिए था. इसलिए उन्होंने पैसों पर नहीं, बल्कि शार्क्स पर फोकस किया. हालांकि, आशुतोष राय की बैकस्टोरी जानकर आपका दिल भर आएगा. 

शार्क्स को इस पिच ने किया प्रभावित 
आपको बता दें कि आशुतोष रॉय ने साल 2023 में अपना स्टार्टअप, ऑफमिंट लॉन्च किया था. ऑफमिंट एक फैशन ब्रांड है जिसे टियर 2 और टियर 3 शहरों में स्टाइलिश लेकिन किफायती कपड़ों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. जैकेट, ड्रेस, टी-शर्ट और कॉर्ड सेट जैसे उत्पाद ऑफर करते हुए, ऑफमिंट उन युवा कस्टमर्स की मांग पूरा करने के लिए तैयार है जो फैशनेबल चीजें चाहते हैं लेकिन बजट में. आशुतोष रॉय का स्टार्टअप अभी बहुत नया है लेकिन वह शार्क्स को खुद पर और अपने बिजनेस पर भरोसा दिलाने में कामयाब रहे. 

दिल छू लेगी आशुतोष की जर्मनी 
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं था जब आशुतोष शार्क टैंक इंडिया आए. वह पहली बार सीज़न 2 में शार्क टैंक इंडिया में दिखाई दिए, तो रॉय फैशन ब्रांड गेविन पेरिस में काम कर रहे थे, लेकिन उनके पास कंपनी में कोई इक्विटी नहीं थी. अपनी कड़ी मेहनत के बावजूद, वह व्यवसाय में हिस्सेदारी नहीं पा सके, जिसके कारण उन्होंने अपना बिजनेस लॉन्च करने का निर्णय लेना पड़ा.

हालांकि, उनकी कहानी में दिन दिल दहला देने वाला मोड़ आया, जब उनका सीजन 2 में एपिसोड ऑनएयर हुआ और उन्होंने एक ट्रेन दुर्घटना में अपने पिता को खो दिया. उनके लिए पर्सनल और प्रोफेशनल, दोनों तरफ परेशानियां ही परेशानियां थीं. लेकिन आशुतोष मे हार नहीं मानी. उन्हें पहली कंपनी में इक्विटी नहीं मिली तो उन्होंने दूसरे बिजनेस पर फोकस किया. उन्होंने आपदा को अवसर में बदला. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Offmint (@offmintofficial)

मिला लोगों का साथ 
आशुतोष ने बताया कि सीजन 2 में उनके एपिसोड के प्रसारित होने के बाद, उनको 500 से ज्यादा ऑफर मिले. बाद में उन्होंने लंदन में रह रहीं बिजनेस वुमन, रानी अहलूवालिया के साथ अपनी ब्रांड की शुरुआत की, जो आज अच्छा कर रही है. सीज़न 4 में आशुतोष की पिच बहुत अच्छी रही.सभी शार्क- नमिता थापर, अमन गुप्ता, पीयूष बंसल, अनुपम मित्तल और विनीता सिंह- एक साथ आए और उन्हें 4% इक्विटी के लिए 10 लाख रु. का ऑफर दिया. इससे उनकी कंपनी की 2.5 करोड़ वैल्यूएशन हो गई. 

नोएडा में स्थापित, ऑफमिंट फास्ट-फैशन इंडस्ट्री में आगे बढ़ रहा है. खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों में. पर्यावरण-अनुकूल पैकेजिंग और जिम्मेदार सोर्सिंग के जरिए सस्टेनेबिलिटी पर ध्यान देने के साथ, ब्रांड किफायती कीमतों पर ट्रेंडी, हाई क्वालिटी वाले कपड़े पेश कर रहा है. आशुतोष रॉय की जर्नी दृढ़ता और दूरदर्शी सफलता का उदाहरण है.