scorecardresearch

Silver Investing Benefits: सोने की तरह चांदी से भी हो सकती है अच्छी खासी कमाई, बस निवेश करने से पहले ये समझना है जरूरी

सोने और चांदी के रिटर्न की तुलना करें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि सोने के मुकाबले चांदी ने बंपर रिटर्न दिया है. क्या चांदी में निवेश करना बेहतर है? क्या आपको इस समय चांदी खरीदनी चाहिए. आइए जानते हैं. 

Silver Investing Benefits Silver Investing Benefits
हाइलाइट्स
  • सोने-चांदी में नफा और नुकसान दोनों ही भारी भरकम

  • चांदी में निवेश करना स्मार्ट डिसीजन

चांदी (Silver Price Today) 91,300 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है. अगले एक साल में ये 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है. जब भी निवेश (Invest In Silver) की बात आती है मिडिल क्लास सोने में निवेश की कोशिश करते हैं लेकिन सोने की तरह चांदी से भी अच्छी खासी कमाई की जा सकती है. चांदी की बढ़ती कीमतों ने इंवेस्टर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

सोने और चांदी के रिटर्न की तुलना करें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि सोने के मुकाबले चांदी ने बंपर रिटर्न दिया है. क्या चांदी में निवेश करना बेहतर है? क्या आपको इस समय चांदी खरीदनी चाहिए. आइए जानते हैं. 

चांदी में निवेश कब करें?

सम्बंधित ख़बरें

लॉन्ग टर्म के लिए हो: चांदी कई कीमती धातुओं में से एक है जिसमें आप निवेश कर सकते हैं. चांदी में निवेश करना स्मार्ट डिसीजन हो सकता है. चांदी का इस्तेमाल केवल पहनने के लिए नहीं बल्कि चिकित्सा अनुप्रयोगों, सोलर पैनलों, बैटरी, परमाणु रिएक्टर, सेमी कंडक्टर, टच स्क्रीन और बहुत कुछ में किया जाता है. 5 जी टेक्नोलॉजी में चांदी का इस्तेमाल ज्यादा होता है. अगर आप इसे लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट के लिए खरीदते हैं तो ये एक स्मार्ट डिसीजन हो सकता है.

अगर रिस्क ले सकते हैं तो: सोने-चांदी में नफा और नुकसान दोनों ही भारी भरकम होते हैं. चांदी को आम तौर पर एक सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जाता है, लेकिन इसके मूल्य में उतार-चढ़ाव सोने की तुलना में ज्यादा होती है.

अगर आप अपने पोर्टफोलियो में बदलाव लाना चाहते हैं: चांदी में निवेश आपके पोर्टफोलियो में विविधता लाने और दूसरे स्टॉक के रिस्क की भरपाई करने का एक स्मार्ट तरीका है. जब आप मुद्रास्फीति या आर्थिक उथल-पुथल की उम्मीद करते हैं तो चांदी में निवेश करना स्मार्ट हो सकता है. क्योंकि इन परिस्थितियों में चांदी की कीमत अक्सर अच्छी रहती है. इसलिए जानकार हमेशा यही सलाह देते हैं कि निवेशकों को हर तरह के असेट में निवेश करना चाहिए. 

चांदी में निवेश कैसे करें

चांदी में निवेश करने के कई तरीके हैं. आप चांदी के सिक्के और बुलियन खरीद सकते हैं. या आप Silver futures में निवेश कर सकते हैं, जो आपको चांदी के भविष्य के मूल्य पर बैट लगाने की अनुमति देता है. सिल्वर माइनिंग कंपनियों में स्टॉक खरीदना या सिल्वर ईटीएफ में निवेश करने जैसे कई विकल्प आपके पास हैं. सिल्वर को शेयरों की तरह खरीदने की सुविधा को सिल्वर ETF कहते हैं. इसका फायदा ये होता है कि आप इसे कम मात्रा में भी खरीद सकते हैं. बीते 1 साल में इसने 10% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसके अलावा आप एक सिल्वर आईआरए भी खोल सकते हैं. इस तरह के निवेश में आपको सुरक्षा और शुद्धता को लेकर भी परेशान होने की जरूरत नहीं होती है.