scorecardresearch

Who is Nidhi Kaistha: सेल्स मैनेजर के तौर पर की शुरुआत, पढ़ाई के साथ-साथ की नौकरी, अब बनीं लेम्बोर्गिनी इंडिया की नई प्रमुख... जानिए कौन हैं निधि कायस्थ

Who is Nidhi Kaistha: भारत लेम्बोर्गिनी के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र का छठा सबसे बड़ा बाजार है. यह जिम्मेदारी बड़़ी है लेकिन निधि का अनुभव बताता है कि वह इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए तैयार हैं. आइए डालते हैं उनकी पढ़ाई, संघर्ष और करियर पर नज़र.

Nidhi Kaistha Nidhi Kaistha
हाइलाइट्स
  • ऑटोमोबाइल क्षेत्र में करीब दो दशक का है अनुभव

  • लेम्बोर्गिनी ने कहा, हमें निधि पर भरोसा

ऑटोमोबाइल लेम्बोर्गिनी ने निधि कायस्थ (Nidhi Kaistha) को लेम्बोर्गिनी इंडिया (Lamborghini India) का नया प्रमुख बना दिया है. अपनी नई भूमिका में निधि मार्केटिंग और सेल्स के बाद के काम की देखरेख करेंगी. हालांकि वह अब तक प्रमुख रूप से सेल्स मैनेजमेंट के साथ जुड़ी रही हैं. 

भारत लेम्बोर्गिनी के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र का छठा सबसे बड़ा बाजार है. ऐसे में निधि के सामने बड़ी चुनौतियां होंगी. हालांकि निधि अपने साथ पॉर्श और बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियों में काम करने का अनुभव लेकर आती हैं. आइए डालते हैं उनके करियर पर नज़र. 

पढ़ाई के साथ-साथ की नौकरी
निधि की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई की है. साल 1996 में ग्रैजुएशन पूरी करने के बाद निधि ने 1997 में जेट एयरवेज़ के कैबिन क्रू के तौर पर काम करना शुरू कर दिया. वह सितंबर 1999 से मार्च 2002 के बीच गल्फ एयर के कैबिन क्रू का भी हिस्सा रहीं लेकिन इस दौरान उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी से सेल्स, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग ऑपरेशन्स का डिप्लोमा भी ले लिया. 

सम्बंधित ख़बरें

यह डिप्लोमा निधि के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ. उन्होंने इसकी मदद से हयात होटल्स में सेल्स मैनेजर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया. करीब ढाई साल तक हयात के साथ जुड़े रहने के बाद उन्होंने शांगरी ला होटल में भी सेल्स मैनेजर के तौर पर काम किया. इसके बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में निधि का लंबा सफर शुरू हो गया.

फिर सेल्स मैनेजर के तौर पर की शुरुआत
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में निधि की शुरुआत एक सेल्स मैनेजर के तौर पर हुई. उन्होंने जनवरी 2007 में बीएमडब्ल्यू इंडिया की डायरेक्ट एंड डिप्लोमैटिक सेल्स मैनेजर के तौर पर इस सेक्टर में अपना पहला कदम रखा. वह 14 साल की कड़ी मशक्कत और मेहनत के बाद यहां बिज़नेस स्ट्रैटेजी की लीड बन चुकी थीं. 

बीएमडब्ल्यू में अपने 15 साल के कार्यकाल के दौरान निधि ने एक-एक पायदान करके तरक्की की. उन्होंने आखिर जुलाई 2022 में बीएमडब्ल्यू इंडिया को अलविदा कह दिया. वह कुछ महीनों के ब्रेक के बाद पॉर्श इंडिया की सेल्स टीम का हिस्सा बन गईं. पॉर्श के साथ दो साल दो महीने रहने के बाद निधि अब लेम्बोर्गिनी इंडिया की हेड बन चुकी हैं.

कंपनी ने जताया निधि पर भरोसा
ऑटोमोबाइल लेम्बोर्गिनी एशिया-प्रशांत क्षेत्र के निदेशक फ्रांसेस्को स्कार्डोनी ने कहा, "हमें लेम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख के रूप में निधि कायस्थ का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. उनके पास ऑटोमोटिव उद्योग का बहुत अनुभव है और हमें पूरा विश्वास है कि उनकी रणनीतिक दृष्टि भारत में विकास को और आगे ले जाएगी." 

उन्होंने कहा, "भारत लेम्बोर्गिनी के लिए अपार विकास संभावनाओं वाला बाजार बना हुआ है और हम इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने और अपने ग्राहकों को असाधारण अनुभव देना चाहते हैं."