scorecardresearch

Success Story: खुद की शादी में गिफ्ट खोजते समय आया बिजनेस का धांसू आइडिया, अब खड़ी की करोड़ों की कंपनी, जानिए इस महिला के कारोबार के बारे में

Megha Jain Success Story: जयपुर की मेघा जैन ने साल 2012 में अपनी शादी की तैयारी के दौरान एक बिजनेस आइडिया खोज निकाला. मेहमानों के लिए गिफ्ट तलाशते हुए उनकी नजर महंगे विदेशी सुपरफूड्स पर गई. आइए जानते हैं फिर कैसे खुद की करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी.

Megha Jain Success Story Megha Jain Success Story
हाइलाइट्स
  • मेघा जैन ने साल 2013 में शुरू की थी केनी डिलाइट्स कंपनी

  • आज यह कंपनी हेल्थ फूड इंडस्ट्री को दे रही नई दिशा 

कहते हैं, जिंदगी हर किसी को आगे बढ़ने का मौका देती है. यदि इस मौके का आपने सही इस्तेमाल कर लिया तो जमीन से आसमान की बुलंदियों पर पहुंचने में देर नहीं लगेगी. कुछ ऐसा ही जयपुर की रहने वाली मेघा जैन (Megha Jain) के साथ हुआ है.

मेघा को खुद की शादी में मेहमानों के लिए गिफ्ट खोजते समय बिजनेस का ऐसा धांसू आइडिया आया कि आज वह करोड़ों की कंपनी की मालकिन हैं. मेघा जैन ने केनी डिलाइट्स (Kenny Delights) सुपरफूड्स की कंपनी 2013 में शुरू की थी. आज यह कंपनी सबसे भरोसेमंद नाम बन गई है.

जॉब की जगह कुछ अलग करने का किया फैसला 
राजस्थान की राजधानी जयपुर की रहने वाली मेघा जैन ने साल 2007 में सिम्बायोसिस कॉलेज, पुणे से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी MBA किया है. उन्होंने साउथ दिल्ली पॉलीटेक्निक से इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा भी कर रखा है.

सम्बंधित ख़बरें

मेघा को इन डिग्रियों के बदौलत अच्छी सैलरी पर किसी भी कंपनी में नौकरी मिल सकती थी लेकिन उन्होंने जॉब करने की जगह कुछ अलग करने का फैसला किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने नया बिजनेस शुरू करने का फैसला किया. वह सोच ही रही थी कि कौन सा बिजनेस शुरू करूं, तभी शादी के दौरान गिफ्ट खरीदते समय उनको एक ऐसा आइडिया आया कि उनकी किस्मत ही चमक गई. 

ऐसे आया बिजनेस आइडिया
दरसल, यह बात 2012 की है. मेघा जैन की खुद की शादी होने वाली थी. वह अपनी शादी की तैयारी में जुटी हुईं थीं. मेहमानों के लिए अलग-अलग तरह की गिफ्ट खोज रहीं थी. इसी दौरान उनकी निगाह  क्रैनबेरी, ब्लूबेरी और गोजी बेरी जैसे विदेशी सुपरफूड्स पर पड़ी.

ये सुपरफूड्स सेहत के लिए काफी अच्छे होते हैं लेकिन इनकी कीमत हमारे देश में अच्छी-खासी होती है जबकि विदेशों में ये बहुत कम दाम पर मिलते हैं. बस यहीं से मेघा जैन को बिजनेस का आइडिया आया. उन्होंने इन सुपरफूड्स को विदेशों से भारत में सस्ते दामों पर बेचने का मन बना लिया. इसी के बाद उन्होंने साल 2013 में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जीडीके रोड पर अपनी कंपनी केनी डिलाइट्स शुरू की. 

विदेशों से मंगवाए अलग-अलग प्रोडक्‍ट्स
मेघा जैन ने अपनी कंपनी को खोलने के बाद सबसे पहले थाईलैंड से क्रैनबेरी (Cranberries), ब्लूबेरी (Blueberries) और रेडबेरी (Redberries) मंगवाए और उन्हें बेचना शुरू किया. जैसे-जैसे उनका बिजनेस बढ़ता गया, उन्होंने और हेल्दी सुपरफूड्स अपने प्रोडक्ट्स में शामिल किए.

मेघा ने चिया सीड्स (Chia Seeds), क्विनोआ (Quinoa), ब्राजील नट्स (Brazil nuts) और Goji Berries जैसे सुपरफूड्स भी अपने प्रोडक्ट्स में जोड़े. मेघा जैन साल 2015 में मैक्सिको से चिया सीड्स की सबसे बड़ी इम्पोर्टर बन गईं. इसके बाद उन्होंने पेरू से क्विनोआ और चाइना से गोजी बेरिज इम्पोर्ट करने की शुरुआत की. ये वो प्रोडक्ट्स थे, जिन्हें उस समय भारत में कोई नहीं जानता था. 

कोरोना महामारी के दौरान बिजनेस में लगा चार चांद
मेघा जैन का यह सुपरफूड्स का बिजनेस शुरू में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था. इसी दौरान कोरोना महामारी आ गई. लॉकडाउन के दौरान बाजार बंद हो गए और लोग एक तरह से अपने-अपने घरों में कैद हो गए. कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग हेल्दी और पौष्टिक खाना खाना चाहते था. लोगों की इसी जरूरत ने मेघा जैन के बिजनेस को चार चांद लगा दिए. लोगों ने केनी डिलाइट्स को ऑनलाइन ऑर्डर देना शुरू कर दिया. इस तरह से मेघा की कंपनी के प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ गई. आज केनी डिलाइट्स करोड़ों में कारोबार करती है. 

...तो सफलता जरूर मिलेगी
मेघा जैन की कहानी यह साबित करती है कि यदि आपके पास सही आइडिया है और मेहनत करते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेगी. मेघा की सफलता की कहानी उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखती हैं.मेघा जान का ये कदम न केवल हेल्थ फूड इंडस्ट्री को नया दिशा दे रहा है, बल्कि लोगों को एक हेल्दी लाइफस्टाइल जीने के लिए भी प्रेरित कर रहा है.अब मेघा जैन अब एक इंटीग्रेटेड फैक्ट्री खोलने का प्लान बना रही हैं.वह इसके जरिए हेल्दी प्रोडक्ट्स की नई रेंज लेकर आएंगी. इसके लिए 2500 मीट्रिक टन का कोल्ड स्टोरेज तैयार करने की योजना है, ताकि पूरे देश में हेल्दी फूड्स का नया ट्रेंड सेट कर सकें.