scorecardresearch

Flower Farming: फूलों की खेती ने बनाया लखपति! एक बीघा में खेती से होती है एक लाख रुपए की कमाई

Success Story: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मनोज सिंह नाम के किसान फूलों की खेती से लाखों की कमाई कर रहे हैं. एक बीघा में फूलों की खेती से एक लाख रुपए तक की बचत होती है. मनोज सिंह 3 बीघा में फूलों की खेती करते हैं. इसमें गुलाब, गेंदा, रजनीगंधा के फूल उगाते हैं.

Flower Farming Flower Farming

जहां एक तरफ ज्यादातर किसान अभी भी परंपरागत खेती कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ किसान खेती के तरीकों को बदल दिया है. वो आधुनिक और कुछ हटकर खेती कर रहे हैं. ऐसे ही एक किसान उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हैं. जिनका नाम मनोज सिंह है. वो फूलों की खेती करते हैं. इससे उनकी अच्छी-खासी कमाई भी होती है. इलाके के किसान मनोज सिंह से प्रेरित हो रहे हैं और फूलों की खेती को लेकर उत्साह दिखा रहे हैं.

3 बीघा जमीन पर फूलों की खेती-
मनोज सिंह सोनभद्र के हिंदुहारी गांव के रहने वाले हैं. इस गांव में करीब करीब सभी लोग परंपरागत खेती करते हैं. लेकिन मनोज सिंह ने कुछ अलग करने की ठान ली. उन्होंने देखा कि इलाके में फूलों में फूलों की काफी ज्यादा डिमांड है. उसके हिसाब से सप्लाई नहीं हो पा रही है. इसलिए उन्होंने फूलों की खेती में हाथ आजमाने का फैसला किया. मनोज को इसका फायदा भी मिला. 

फिलहाल मनोज सिंह ने 3 बीघा जमीन पर फूलों की खेती कर रहे हैं. इससे उनको लाखों रुपए की कमाई होती है. हालांकि फूलों की खेती में उनको काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

सम्बंधित ख़बरें

गुलाब, गेंदा जैसे फूलों की खेती-
किसान मनोज सिंह कई तरह के फूल उगाते हैं. वो गुलाब, रजनीगंधा, गेंदा और गुलदाउदी के फूल शामिल हैं. फूलों की खेती से मनोज को अच्छी-खासी कमाई होती है. मनोज सिंह को एक बीघा में फूलों की खेती में 40 से 50 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं. जबकि इससे एक लाख रुपए तक की बचत होती है.

मंडी और कोल्ड स्टोरेज की दिक्कत-
मनोज सिंह का गांव जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर है. इस इलाके में फूलों की खेती में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फूलों की खेती में भंडारण की बड़ी समस्या है. फूलों के भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज नहीं हैं. जिसकी वजह से फूलों के जल्द खराब होने की आशंका होती है. इसके साथ ही, इस इलाके में फूलों की बिक्री के लिए फूल मंडी भी नहीं है. जिससे फूलों की बिक्री की समस्या भी आती है. अगर इन समस्याओं का समाधान कर लिया जाए तो इस इलाके में फूलों की खेती बढ़ सकती है.

फूलों की खेती के लिए क्या है जरूरी-
फूलों की खेती में काफी मेहनत करनी पड़ती है. खेती से लिए सही मिट्टी तैयार करना बड़ी चुनौती है. गुलाब और गेंदा हर तरह की मिट्टी में लगाया जा सकता है. लेकिन ये फूल दोमट, बलुआर जमीन पर ज्यादा उगते हैं. खेत का लेआउट बनाना और समय पर बीज बोना भी जरूरी है. इसके साथ ही ये भी जानना जरूरी है कि आप किस तरह के बीज बो रहे हैं. अच्छी फसल के लिए उन्नत किस्म के बीज बोना जरूरी है. फूलों को सही समय और सही मात्रा में पानी देना काफी जरूरी है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो फूल सूख जाते हैं. इसके साथ ही, फूलों में कई तरह के कीट और रोगों से पनपने की आशंका रहती है.

ये भी पढ़ें: