
एक आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने 14.5 करोड़ रुपए का बोनस देने का फैसला किया है. तमिलनाडु की Kovai.co नाम की कंपनी ने 140 कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है. हालांकि ये तोहफा सिर्फ उन कर्मचारियों को दिया गया है, जो कंपनी में पिछले 3 साल से काम कर रहे हैं.
140 कर्मचारी, 14 करोड़ से ज्यादा का बोनस-
आईटी कंपनी कोवाई.को (Kovai.co) में 260 कर्मचारी काम करते हैं. जिसमें से 140 कर्मचारी पिछले 3 साल से ज्यादा वक्त से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं. कंपनी ने 3 साल से ज्यादा वक्त से काम करने वाले इन कर्मचारियों को बंपर बोनस देने का ऐलान किया. कंपनी इन 140 कर्मचारियों को 14.5 करोड़ रुपए बोनस दे रही है.
सालाना सैलरी का 50 फीसदी मिलेगा बोनस-
ईटीवी भारत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'टुगेदर वी ग्रो' के तहत ये घोषणा की गई थी कि 31 दिसंबर 2022 से पहले कंपनी में शामिल होने वाले सभी कर्मचारियों को 3 साल की सर्विस पूरी करने के बाद उनकी सालाना सैलरी का 50 फीसदी बोनस मिलेगा. फर्स्ट फेज में 80 से अधिक कर्मचारियों को जनवरी की सैलरी के साथ उनका बोनस मिलेगा.
कोवई.को कंपनी ने साल 2023 में 16 मिलियन डॉलर का राजस्व बनाया. कंपनी ने हाल ही में बेंगलुरु की कंपनी फ्लोइक का अधिग्रहण किया है.
बोनस देने के पीछे की वजह-
कंपनी का हेड ऑफिस कोयंबटूर में है. इसके अलावा कंपनी के इंग्लैंड और चेन्नई में ब्रॉन्च ऑफिस है. कंपनी के सीईओ सरवण कुमार का कहना है कि वो कंपनी के उन कर्मचारियों को इनाम देने में भरोसा करते हैं, जो कंपनी के विकास और फायदा पहुंचाने में सहयोग देते हैं. उनका कहना है कि हमारे कर्मचारी अपनी जरूरतों के हिसाब से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. वे अपना लोन चुका सकते हैं या अपनी जरूरतों के हिसाब से निवेश कर सकते हैं.
कंपनी के इस कदम से कर्मचारी काफी खुश है. कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी ने हमें ऐसा बोनस दिया है, जिसकी उम्मीद नहीं थी, ये उम्मीद से ज्यादा है. हम बहुत खुश हैं कि हमें इस तरह का बोनस मिला है. हम कंपनी के विकास के लिए और भी कड़ी मेहनत करेंगे.
ये भी पढ़ें: