scorecardresearch

दो साल में ही एक लाख बन गए 59 लाख रुपए, यह मल्टीबैगर स्टॉक 3 रुपए से पहुंचा 180 रुपए पर

मल्टीबैगर स्टॉक ऐसे स्टॉक होते हैं जो अपने निवेश की कीमत की तुलना में पैसे लगाने वालों को कम समय में कई गुना या मल्टी टाइम्स रिटर्न देते हैं. जैसे अगर आपने 50 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर निवेश किया और यह 1 या 2 साल में ही 200 रुपये या 300 रुपये पर पहुंच जाए. लेकिन ऐसे शेयर की सही पहचान कर पाना जरूरी है.

Representational Image Representational Image
हाइलाइट्स
  • क्या होते हैं मल्टीबैगर स्टॉक

  • इस कंपनी के स्टॉक की बढ़ी कीमतें

शेयर बाजार की दुनिया में एक शब्द है मल्टीबैगर. यह आपको कई बार सुनने को मिलता है. लेकिन आखिर मल्टीबैगर स्टॉक होते क्या है. 

बताया जाता है मल्टीबैगर स्टॉक ऐसे स्टॉक होते हैं जो अपने निवेश की कीमत की तुलना में पैसे लगाने वालों को कम समय में कई गुना या मल्टी टाइम्स रिटर्न देते हैं. जैसे अगर आपने 50 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर निवेश किया और यह 1 या 2 साल में ही 200 रुपये या 300 रुपये पर पहुंच जाए. लेकिन ऐसे शेयर की सही पहचान कर पाना जरूरी है.

बढ़ी TTML स्टॉक की कीमत: 

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड या टीटीएमएल शेयर इसका अच्छा उदाहरण है. यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक पिछले 2 वर्षों में लगभग 5800 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8 फरवरी 2022 को 3.05 रुपए के स्तर (एनएसई पर 7 फरवरी 2020 को बंद कीमत) से बढ़कर 180.80 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है. 

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख आज 65 लाख रुपए हो गया होता. वहीं अगर दो साल पहले किसी ने इस स्टॉक में निवेश किया होता तो यह आज 59 लाख रुपए हो गया होता.