scorecardresearch

China's Richest Person: झांग यिमिंग बने चीन के सबसे अमीर व्यक्ति.... इन्हीं के दिमाग की उपज है Tik Tok... बाइटडांस कंपनी के हैं को-फाउंडर

फ़ोर्ब्स के अनुसार, बाइटडांस कंपनी के को-फाउंडर झांग यिमिंग की संपत्ति अब 65.5 बिलियन डॉलर है. यिमिंग अब दुनिया के 23वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

Zhang Yiming Zhang Yiming

झांग यिमिंग अब चीन के सबसे अमीर शख्स हैं. फ़ोर्ब्स के अनुसार, बाइटडांस कंपनी के को-फाउंडर की संपत्ति अब 65.5 बिलियन डॉलर है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया फ़र्म Tik Tok इसी कंपनी का प्रोडक्ट है. यिमिंग अब दुनिया के 23वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

आपको बता दें कि झांग का जन्म 1983 में चीन के फ़ुज़ियान जिले में हुआ था. उनके माता-पिता सिविल सर्विस में थे. उन्होंने 2005 में नानकाई विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में जाने से पहले माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई की थी. कॉलेज के तुरंत बाद, उन्होंने कुक्सुन में काम किया, जो एक डिजिटल ट्रैवल बुकिंग स्टार्टअप है. 

सेल्स स्किल्स हुईं बेहतर 
झांग ने कहा कि वह शुरू में एक इंजीनियर थे. लेकिन साउथ चायना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, वह कुक्सुन में अपने दूसरे साल तक 40 से 50 लोगों को संभाल रहे थे. झांग कहते हैं कि इस जॉब ने सेल्स स्किल्स विकसित करने में उनकी मदद की. ये स्किल्स उनकी अपनी कंपनी बाइटडांस में काम आईं. 

सम्बंधित ख़बरें

यिमिंग ने कुछ समय तर माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम किया. वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, यिमिंग ने माइक्रोसॉफ्ट इसलिए छोड़ा क्योंकि वह यहां 'बोर' हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यिमिंग ने 2012 में बाइटडांस की शुरुआत की. एनडीटीवी प्रॉफिट के अनुसार, बाइटडांस की शुरुआत बीजिंग में झांग यिमिंग के चार बेडरूम वाले अपार्टमेंट में हुई थी. वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, उस समय 29 वर्षीय झांग एक उद्यमी थे. 2013 में, उन्होंने चीन में फोर्ब्स की 30 अंडर 30 सूची में जगह बनाई. 

मेट्रो में मिला था कंपनी का आइडिया
मनीकंट्रोल के अनुसार, 2015 में झांग ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेट्रो में कम लोगों को अखबार पढ़ते देखकर उन्हें बाइटडांस का विचार आया था. उन्होंने कहा कि तब उन्हें समझ में आया कि फ़ोन जानकारी शेयर करने का तरीका बन जाएगा और पर्सनलाइजेशन जरूरी होगा. 

2017 में झांग ने एक बार कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि बाइटडांस भी गूगल की तरह एक दिन ग्लोबल कंपनी बनेगी. बिजनेस इनसाइडर के अनुसार, झांग एक AI-पावर न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म बनाना चाह रहे थे. उन्होंने 2017 में ब्लूमबर्ग से कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम कोई न्यूज़ बिज़नेस नहीं हैं." "हम एक सर्च बिज़नेस या सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की तरह हैं. हम बहुत ही इनोवेटिव काम कर रहे हैं. हम उत्पाद और तकनीक दोनों ही मामलों में किसी अमेरिकी कंपनी की नकल नहीं कर रहे हैं." 

Tik Tok को मिली बड़ी सफलता 
झांग ने 2016 में Tik Tok लॉन्च किया था. उस समय, ऐप का नाम Douyin था. झांग ने टीम के सीनियर्स को Tik Tok वीडियो बनाने के लिए कहा. उन्होंने मीडिया को बताया कि बहुत लंबे समय तक, वह सिर्फ़ Tik Tok वीडियो देखते थे. उन्होंने खुद कोई वीडियो नहीं बनाया, क्योंकि यह मुख्य रूप से युवाओं के लिए है. लेकिन बाद में उन्होंने सभी मैनेजमेंट टीम के सदस्यों के लिए अपने खुद के टिकटॉक वीडियो बनाना अनिवार्य कर दिया था. 

झांग ने 2021 में बाइटडांस के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था. फोर्ब्स के अनुसार, यह चीनी सरकार के दबाव के बाद हुआ. हालांकि, झांग ने कंपनी में अनुमानित 41 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रखी है. मनीकंट्रोल के अनुसार, हालांकि वह कंपनी में हर दिन के ऑपरेशन को नहीं देख रहे हैं, लेकिन उन्होंने बाइटडांस की AI रणनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका बरकरार रखी है.