scorecardresearch

Money Transaction Method: पैसे ट्रांसफर करना होगा और आसान, NPCI ने लॉन्च की नया ट्रांजेक्शन मेथड  

IMPS भारत में पैसे ट्रांसफर करने का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका है. ये मेथड इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, बैंक ब्रांच, ATMs, SMS और IVRS सहित अलग-अलग चैनलों की सुविधा देता है.

Money Transaction Money Transaction
हाइलाइट्स
  • पैसे ट्रांसफर करने का आसान मेथड 

  • 1 फरवरी से लागू होगी सुविधा 

अब पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप एक नए मेथड का इस्तेमाल कर सकते हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) नियमों में जरूरी बदलाव किए हैं. इससे यूजर को केवल रिसीवर का मोबाइल नंबर और बैंक खाते का नाम जोड़कर पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति मिलेगी. ये ट्रांजेक्शन मेथड 1 फरवरी से शुरू होने वाला है. इसकी मदद से ट्रांजेक्शन प्रोसेस को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा. साथ ही लाभार्थी और आईएफएससी कोड को जोड़ने की जरूरत भी खत्म हो जाएगी.

1 फरवरी से लागू होगी सुविधा 

एनपीसीआई ने इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें मेंबर बैंकों को 31 जनवरी, 2024 तक इस नए प्रोटोकॉल को अपनाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, बैंकों को डिफॉल्ट मोबाइल मनी आइडेंटिफायर (MMID) के साथ मेंबर बैंक नाम की मैपिंग बनाए रखने और यूजर इंटरफेस बनाने का निर्देश दिया गया है. 

पैसे ट्रांसफर करने का आसान मेथड 

इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) भारत में पैसे ट्रांसफर करने का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका है. ये मेथड इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, बैंक ब्रांच, ATMs, SMS और IVRS सहित अलग-अलग चैनलों की सुविधा देता है.

वर्तमान में, IMPS दो तरह के ट्रांसफर मोड से ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया करता है: P2A (अकाउंट + IFSC) या P2P (मोबाइल नंबर + MMID)।

IMPS से कैसे करें ट्रांसफर 

ऐसे में जहां कई अकाउंट एक ही मोबाइल नंबर से जुड़े हुए हैं, बेनेफिशियरी बैंक को ग्राहक की सहमति से पहचाने गए प्राइमरी या डिफॉल्ट खाते में पैसे जमा करने का निर्देश दिया जाता है. अगर सहमति नहीं मिलती है तो बैंक इस ट्रांजेक्शन को रिजेक्ट कर सकता है. 

-अपना मोबाइल बैंकिंग ऐप खोलें.  

-'फंड ट्रांसफर' सेक्शन पर जाएं. 

-IMPS ऑप्शन चुनें. 

-लाभार्थी का MMID और अपना MPIN (मोबाइल पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर) दर्ज करें. 

-ट्रांसफर की जाने वाली राशि दर्ज करें. 

-ट्रांजेक्शन को कन्फर्म करें.