scorecardresearch

Union Budget 2022: क्या सस्ता क्या महंगा? मोबाइल, चार्जर और जूते-चप्पल सस्ते होंगे, आर्टिफिशियल गहने महंगे होंगे

2022-23 के बजट में आम आदमी से जुड़ी कई चीजों को सस्ता किया गया है. मोबाइल, चार्जर, जूते, चप्पल समेत कई चीजों की कीमत कम की गई है. वहीं, विदेशी छाता और आर्टिफिशियल गहनों के लिए आपको पहले से अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथी बार देश का आम बजट पेश किया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथी बार देश का आम बजट पेश किया
हाइलाइट्स
  • हीरे के गहने सस्ते होंगे

  • खेती के सामान की कीमत कम होगी

  • विदेशी छाता के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 2022-23 का आम बजट(Union Budget) पेश कर दिया है. बजट में कई घोषणाएं की गई. इसमें आम आदमी का सबसे ज्यादा फोकस टैक्स स्लैब के बाद इन चीजों पर रहता है कि बजट में क्या-क्या सस्ता हुआ और कौन-कौन सी चीजें महंगी हुई. वजह ये कि इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है. तो आइये जानते हैं कि निर्मला सीतारमण ने अपनी चौथी आम बजट में किन-किन चीजों पर राहत दी है और कौन-कौन सी ऐसी चीजें हैं जिस पर आपको पहले से अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी.

इन चीजों की कीमतें कम हुई-

  • मोबाइल फोन और चार्जर
  • मोबाइल फोन कैमरा लेंस
  • खेती का सामान
  • हीरे के गहने
  • जूते-चप्पल
  • विदेश से आने वाली मशीनें
  • स्टील स्क्रैप
  • पैकेजिंग के डिब्बे

वित्त मंत्री ने कटे और पॉलिश हीरे व रत्नों पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 प्रतिशत कर दी है. इसके बाद हीरे के गहने सस्ते हो जाएंगे. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम उद्योगों(MSME) को मदद मुहैया कराने के लिए स्टील स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी छूट को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है.

इसके लिए आपको चुकानी होगी अधिक कीमत-

  • विदेशी छाता
  • आर्टिफिशियल गहने
  • कैपिटल गुड्स

निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कैपिटल गुड्स पर आयात शुल्क में छूट को खत्म करने की घोषणा की. इसमें 7.5% का आयात शुक्ल लगा दिया गया है. आर्टिफिशियल गहने के आयात को कम करने के उद्देश्य से इसकी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई दी गई. अक्टूबर महीने से बिना ब्लेडिंग वाले फ्यूल पर 2रु/लीटर एक्साइज ड्यूटी लगेगी.