आज, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार, 1 फरवरी को संसद में भारतीय केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया. 31 जनवरी को, वित्त मंत्री ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पेश किया था. यह निर्मला सीतारमण का पांचवां केंद्रीय बजट है और 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले मौजूदा सरकार का आखिरी केंद्रीय बजट है. इस बजट में कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी है, तो कुछ पर घटी है, तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बजट में क्या महंगा हुआ और क्या सस्ता हुआ.
भारतीय केंद्रीय बजट 2023-24: क्या महंगा है? (List Of What Will Be Costlier)
सिगरेट पर टैक्स 16 फीसदी बढ़ा
मिश्रित रबड़ पर मूल आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया गया
सोने के बार से बनी वस्तुओं पर बुनियादी सीमा शुल्क बढ़ा दिया गया है
किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी की गई
इसके अलावा शराब, छाता, सोना, आयातित चांदी के सामान, प्लेटिनम और एक्स-रे मशीन पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है.
भारतीय केंद्रीय बजट 2023-24: क्या सस्ता है? (List Of What Will Be Cheaper)
टीवी पैनल के ओपन सेल के पुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत किया गया
सरकार मोबाइल फोन निर्माण के लिए कुछ इनपुट के आयात पर सीमा शुल्क कम करने का प्रस्ताव करती है
प्रयोगशाला में बने हीरो के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले बीजों पर बुनियादी सीमा शुल्क कम करेगी सरकार
सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए झींगा फ़ीड पर सीमा शुल्क कम करेगी
इसके अलावा कपड़ा, मोबाइल फोन, खिलौना, मोबाइल कैमरा लेंस, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, हीरे के आभूषण, बायोगैस से जुड़ी चीजें, लिथियम सेल्स और साइकिल पर भी कस्टम ड्यूटी कम हो गई है.