
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में केंद्रीय बजट 2025 पेश किया. इस बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. सरकार ने कैंसर मरीजों के इलाज को सुलभ बनाने के लिए हर जिला अस्पताल में कैंसर डे केयर सेंटर खोलने की घोषणा की है. इसके अलावा, पांच वर्षों में देशभर में 75,000 नई मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी, जिससे स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और डॉक्टरों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने बताया कि सरकार ‘Heal in India’ पहल के तहत मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देगी और वीजा प्रक्रिया को सरल बनाएगी. इस पहल में निजी क्षेत्र की भागीदारी भी होगी.
कैंसर मरीजों के लिए हर जिले में डे केयर सेंटर
देश में कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए, सरकार ने सभी जिला अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर खोलने का फैसला किया है. इस योजना के तहत, मरीजों को उनके जिले में ही बेहतर इलाज मिल सकेगा, जिससे उन्हें बड़े शहरों की ओर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगले वित्तीय वर्ष (2025-26) में ही 200 नए कैंसर सेंटर स्थापित किए जाएंगे. यह कदम कैंसर उपचार को अधिक किफायती और सुगम बनाने में सहायक होगा.
इसके अलावा, वित्त मंत्री ने घोषणा की कि कैंसर और दुर्लभ बीमारियों की 36 दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट दी जाएगी. इसके अलावा, 37 और दवाओं पर भी कस्टम ड्यूटी माफ की जाएगी, जिससे इलाज की लागत कम होगी.
मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा, 75000 नई सीटें
देश में मेडिकल शिक्षा को और मजबूत करने के लिए सरकार ने अगले पांच वर्षों में 75,000 मेडिकल सीटें बढ़ाने की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में देश में 1.1 लाख मेडिकल सीटें जोड़ी गई हैं, जो पहले की तुलना में 130% अधिक है. इस साल ही 10,000 सीटें बढ़ाई जाएंगी, जिससे मेडिकल शिक्षा में नए अवसर खुलेंगे और देश में डॉक्टरों की संख्या में वृद्धि होगी.
पीएम रिसर्च फेलोशिप में10,000 नई फेलोशिप
शोध को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (PMRF) के तहत 10,000 नई फेलोशिप देने की घोषणा की गई है. यह योजना मेडिकल और स्वास्थ्य अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगी, जिससे भविष्य में नई चिकित्सा तकनीकों और उपचारों को विकसित करने में मदद मिलेगी.
गिग और ऑनलाइन वर्कर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम
सरकार ने गिग और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म वर्कर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम लाने की भी घोषणा की है. इससे उन लोगों को लाभ मिलेगा जो असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं और किसी भी तरह की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित रहते हैं. गिग और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म वर्कर्स को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.
साथ ही, सरकार सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी, जिससे डिजिटल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा सके.
‘Heal in India’ पहल, मेडिकल पर्यटन को बढ़ावा
सरकार ने भारत को मेडिकल टूरिज्म का हब बनाने के लिए ‘Heal in India’ पहल शुरू करने का फैसला किया है. इसके तहत, मेडिकल वीजा प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा, जिससे विदेशी मरीजों को भारत में इलाज के लिए अधिक सुविधाएं मिलेंगी. इससे स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और भारत में आधुनिक चिकित्सा सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा.