scorecardresearch

Budget 2025: 12 लाख तक टैक्स नहीं! क्या 12.10 लाख की कमाई पर पूरा टैक्स देना होगा या मिलेगी छूट? समझ लीजिए

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख रुपए तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है. लेकिन कई लोग ये सोचकर परेशान है कि उनकी कमाई तो 12 लाख 10 हजार तो क्या पूरा 61500 टैक्स देना होगा? तो ऐसा नहीं है. उनको करदाताओं को भी टैक्स में राहत दी गई है. चलिए आपको पूरा समीकरण समझाते हैं.

Budget 2025 Budget 2025

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है. 12 लाख रुपए तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया गया है. जबकि सैलरीड क्लास के लोगों को 75000 रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा भी मिलेगा. अगर नौकरी के अलावा किसी दूसरे सोर्स से 12 लाख रुपए तक की कमाई होती है तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा. लेकिन 12 लाख से ज्यादा की कमाई पर टैक्स स्लैब के मुताबिक टैक्स देना होगा. इसमें 4 लाख से 8 लाख तक 5 फीसदी, 8-12 लाख पर 10 फीसदी टैक्स लगेगा.

12.10 लाख की कमाई पर टैक्स-
लेकिन मान लीजिए कि आपकी कमाई 12 लाख से कुछ ज्यादा है. मतलब आपकी कमाई 12 लाख 10 हजार रुपए है तो क्या आपको पूरा टैक्स स्लैब के मुताबिक टैक्स देना होगा? कई लोग इसको लेकर डरे हुए हैं कि अगर उनकी कमाई 12 लाख से 10 हजार भी ज्यादा है तो उनको टैक्स स्लैब के मुताबिक पूरा टैक्स देना होगा. इससे उनको नुकसान उठाना पड़ेगा. लेकिन बजट में उन लोगों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है, जिनकी इनकम 12 लाख से थोड़ी ज्यादा है. उनको भी पूरा टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

12.10 लाख की इनकम पर पूरा टैक्स समझिए-
अगर आपकी इनकम 12 लाख 10 हजार है तो टैक्स स्लैब के मुताबिक कुल टैक्स 61500 रुपए होगी. इसमें 4 लाख से 8 लाख पर 5 फीसदी और 8-12 लाख पर 10 फीसदी टैक्स लगेगा. लेकिन ये कमाई 12 लाख से थोड़ी से ज्यादा है. इसलिए बजट में मार्जिनल रिलीफ की व्यवस्था की गई है. इसके मुताबिक 12.10 लाख की इनकम पर सिर्फ 10 हजार रुपए टैक्स देना होगा. इसका मतलब है कि इतनी कमाई पर करदाता को 51500 रुपए का फायदा होगा.

सम्बंधित ख़बरें

क्या है मार्जिनल रिलीफ-
बजट में मार्जिनल रिलीफ की व्यवस्था की गई है. इसमें 12 लाख 75 हजार रुपए तक पर टैक्स कम लगेगा. करदाता को टैक्स स्लैब के मुताबिक टैक्स नहीं देना होगा. अगर इनकम 12.50 लाख है तो टैक्स सिर्फ 50 हजार रुपए देना होगा. जबकि टैक्स स्लैब के मुताबिक टैक्स 67500 रुपए होगा. लेकिन जब इनकम 12.75 लाख के ऊपर होगा तो मार्जिनल रिलीज की सुविधा नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें: