
Yogi 2.O Government: योगी 2.O सरकार का चौथा बजट गुरुवार को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Finance Minister Suresh Kumar Khanna) ने विधानसभा में पेश किया. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया. इसमें मेधावी छात्राओं को स्कूटी, युवाओं को ब्याजमुक्त लोन, एक्सप्रेसवे से लेकर स्मार्ट सिटी तक का तोहफा राज्य की जनता को दिया गया है.
किस मद के लिए कितनी राशि
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में 22 प्रतिशत राशि विकास प्रयोजन के लिए, 13 प्रतिशत राशि शिक्षा के लिए, 11 प्रतिशत राशि कृषि व संबद्ध सेवाओं के लिए और 6 प्रतिशत राशि चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए आवंटित की गई है. वित्त मंत्री ने 'आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स सिटी' के निर्माण और 'टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रान्सलेशन पार्क' की स्थापना की नई योजनाओं की घोषणा की.
शिक्षा योजनाओं के लिए इतने करोड़
इस बजट में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के संचालन के लिए 600 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है. इसके तहत रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के अन्तर्गत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान किए जाने के लिए 400 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है. 12वीं में अच्छे नंबर लाने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी मिलेगी. इसमें यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई की छात्राओं को भी शामिल किया जाएगा.
विंध्यांचल धाम मंडल में मां विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपए की धनराशि प्रस्तावित है. राज्य विश्वविद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए 50 करोड़ रुपए और राजकीय महाविद्यालयों के निर्माणाधीन भवनों को पूर्ण किए जाने के लिए 52 करोड़ रुपए की धनराशि बजट में प्रस्तावित की गई. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आवासीय विद्यालयों की क्षमता भविष्य में बढ़ाकर 1000 प्रति विद्यालय किए जाने का ऐलान किया है. अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को 365 करोड़ रुपए स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया गया है
मानदेय बढ़ाने का ऐलान
योगी सरकार ने बजट में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है. इससे नौ लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. अब उन्हें 16 हजार की जगह न्यूनतम मानदेय 20 हजार रुपए दिया जाएगा. हर जिले में लेबर अड्डे बनाए जाएंगे, जहां कैंटीन और टॉयलेट की सुविधा होगी. बजट में जीरो पॉवर्टी की भी घोषणा की गई है.
हर साल इतने उद्यमों की स्थापना
यूपी को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का हब बनाने के लिए लखनऊ में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी की स्थापना और साइबर सिक्योरिटी में टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रांसलेशन पार्क की नई योजना को भी बजट में शामिल किया गया है. टेक्नोलॉजी ट्रान्सलेशन रिसर्च पार्क की स्थापना के लिए 3 करोड़ रुपए और आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स सिटी के लिए 5 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है.
बजट में युवाओं को ब्याजमुक्त लोन देने की बात कही गई है. मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए 225 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है. हर साल 1 लाख नए छोटे उद्यमों की स्थापना की जाएगी. किसानों को छुट्टा मवेशियों से राहत दिलाई जाएगी. मवेशियों के रख-रखाव के लिए दो हजार करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है. बड़े गोवंश संरक्षण केंद्र बनाए जाएंगे. मवेशियों की टैगिंग की जाएगी.
मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर बनेगा
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में 1 घंटा और 41 मिनट तक बजट भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने राज्य में चार नए एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि आगरा एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए नया एक्सप्रेस-वे बनेगा.बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस-वे, विंध्य एक्सप्रेस-वे के अलावा गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार होगा. मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर बनेगा. मिर्जापुर के त्रिकोणीय क्षेत्र में मां विंध्यवासिनी मंदिर, मां अष्टभुजा मंदिर, मां काली खोह मंदिर के परिक्रमा पथ को विकसित किया जाएगा. सीतापुर के नेमिषारण्य में वेद विज्ञान केंद्र बनेगा.