scorecardresearch

Upcoming Electric Cars 2023: नए साल में होगा इलेक्ट्रिक कारों का जलवा, 10 से 60 लाख तक की गाड़ियों की होगी लॉन्चिंग

Electric Car Launching in 2023: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है. टाटा से लेकर हुंडई तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर फोकस कर रही हैं. कंपनियां लगातार इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही हैं. नए साल में भी कई कंपनियां इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली हैं.

एमजी एयर इलेक्ट्रिक कार (Photo/Twitter) एमजी एयर इलेक्ट्रिक कार (Photo/Twitter)
हाइलाइट्स
  • नए साल में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही हैं

  • 10 लाख से 60 लाख तक की कीमत की कारों की होगी लॉन्चिंग

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. दरअसल पेट्रोल और डीजल लगातार महंगे हो रहे हैं और सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर सब्सिडी भी दे रही है. ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग तेजी से बढ़ रही है. अगर आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पिछले 3 साल में 5 लाख से ज्याद इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिक चुकी हैं और आने वाले समय में इसमें और भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. अगर कार की बात करें तो सल 2022 में इलेक्ट्रिक कारों के कई मॉडल लॉन्च हुए हैं और आने वाले नए साल में भी कई कारें लॉन्च के लिए तैयार हैं. जबकि इसकी कीमत भी 10 लाख से शुरू है. तो चलिए आपको साल 2023 में लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कारों के फीचर्स के बारे में बताते हैं.

टाटा अल्ट्रोज ईवी (Tata Altroz EV)-
टाटा मोटर्स नए साल में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. ये कार मौजूद मॉडल के तुलना में थोड़ी हल्की और बड़ी होगी. इस कार में जिपट्रॉन हाई वोल्टेज टेकनोलॉजी का इस्तेमाल होगा. टाटा अल्ट्रोज हैचबैक मॉडल लाइनअप की कीमत 14 लाख हो सकती है. इसकी रेंज 250 से 300 किलोमीटर है. 

एमजी एयर ईवी (MG Air EV)-
एमजी मोटर इंडिया साल 2023 में दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है. इसे भारत में 5 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है. इस कार की लंबाई 2974 एमएम, चौड़ाई 1505 एमएम और ऊंचाई 1631 एमएम होने की उम्मीद है. ये टियागो ईवी से छोटी होगी. इसकी कीमत 10 लाख रुपए तक हो सकती है. 

सिट्रोएन ईसी3 (Citroen E-C3)-
नए साल में सिट्रोन अपनी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में उतारने वाली है. इसमें 30.2 kWh की बैटरी है. कार में 3.3 kW का ऑन बोर्ड एसी चार्जर होगा सिट्रोएन ईसी 3 की सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर 63 kW और 143 एनएम का उत्पादन करेगी. इसकी लॉन्चिंग नए साल की पहली तिमाही में होगी. इसकी कीमत 12 लाख रुपए हो सकती है. इसकी रेंज 350 किलोमीटर है. 

महिंद्रा एक्सयूवी 400 (Mahindra XUV400)-
महिंद्रा एंड महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार नए साल में लॉन्च होने वाली है. महिंद्रा एक्सयूवी 400 में 39.4 kWh बैटरी पैक होगा, जो 150 बीएचपी का पावर जनरेट करेगा. ये मॉडल सिर्फ 8.3 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेगी. इसकी कीमत 17 से 20 लाख रुपए हो सकती है.

हुंडई आयनिक 5 ईवी (Hyundai ioniq 5EV)- 
हुंडई मोटर इंडिया नए साल में आयनिक इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है. साल के पहले महीने में ही इसकी लॉन्चिंग हो सकती है. ये भारतीय मार्केट में दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है. इसमें 72.8 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक है. इसकी रेंज 480 किलोमटीर तक है. इस एसयूवी की कीमत 45 से 55 लाख रुपए हो सकती है.

बीएमडब्ल्यू आईएक्स 1 (BMW IX1)-
नए साल में बीएमडब्ल्यू कंपनी आईएक्स 1 के नाम से इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है. बीएमडब्ल्यू की ये कार नए साल की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है. इसकी रेंज 438 किलोमीटर है. इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीम 60 से 65 लाख रुपए तक है. 

ये भी पढ़ें: