scorecardresearch

Update UAN and EPF KYC details: घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अपडेट करें अपनी UAN और EPF KYC डिटेल, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Update UAN and EPF KYC details: घर बैठे-बैठे ऑनलाइन ही आप अपनी UAN और EPF KYC डिटेल अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको ईपीएफओ के सदस्य पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.

Update UAN and EPF KYC details Update UAN and EPF KYC details
हाइलाइट्स
  • आपके पास अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होना चाहिए

  • ऑनलाइन अपडेट करें अपनी UAN और EPF KYC डिटेल

कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के लिए यह जरूरी होता है कि बैंक खाते की सभी जानकारी सही हो. साथ ही यह भी कि उनका ईपीएफ अकाउंट एक्टिव हो. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO के सब्सक्राइबर अब ईपीएफओ के साथ अपनी बैंक डिटेल्स को घर बैठे ही ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. बस इस सर्विस का उपयोग करने के लिए खाताधारकों के पास अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होना चाहिए. 

ईपीएफ क्या है? 

बताते चलें कि ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) ईपीएफओ द्वारा शुरू की गई है, इसके तहत रिटायरमेंट के बाद लोगों को कई फायदे मिलते हैं. दरअसल, एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर हर महीने ईपीएफ योजना में अपने मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 12% का योगदान करते हैं. यही राशि बाद में जाकर रिटायरमेंट के समय में काम आती है. 

क्या है UAN? 

दरअसल, ईपीएफओ आपको एक यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) देता है. यूएएन अलग-अलग ऑर्गनाइजेशन द्वारा किसी व्यक्ति को सौंपी गई एक यूनीक आईडी है जो एक रिपॉजिटरी के रूप में काम करता है. इसका मकसद एक सिंगल यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के तहत एक ही सदस्य को सौंपी गई मल्टीप्ल मेंबर आइडेंटिफिकेशन नंबर (मेंबर आईडी) को जोड़ने का है. ये एक तरह से उस मेंबर का कोड होता है. 

अपने ईपीएफ खाते में बैंक डिटेल कैसे अपडेट करें? 

-अपने यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके ईपीएफओ के सदस्य पोर्टल पर लॉग इन करें.

-टॉप मेन्यू में 'मैनेज' ऑप्शन पर जाएं. 

-फिर, ड्रॉप-डाउन मेनू से 'केवाईसी' ऑप्शन को चुनें. 

-डॉक्यूमेंट टाइप के रूप में 'बैंक' चुनें. 

-अब, अपनी अकाउंट की इन्फॉर्मेशन अपडेट करें, जैसे आपका बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड, और आगे बढ़ने के लिए 'सेव' पर क्लिक करें. 

-एक बार आपकी डिटेल सेव हो जाने के बाद, आप इसे 'केवाईसी पेंडिंग फॉर अप्रूवल' ऑप्शन के तहत देख सकते हैं. 

-अब अपने एम्प्लायर को डॉक्यूमेंट सबमिट करें. 

-एम्प्लायर के अप्रूवल के बाद स्टेटस आपके 'डिजिटली अप्रूव्ड केवाईसी' के तहत ईपीएफओ पोर्टल में प्रदर्शित होगा.

-सबकुछ अप्रूव हो जाने के बाद आपको रेजिस्टर्ड नंबर पर एक एसएमएस भी मिलेगा.