scorecardresearch

Trump Tariff impact: ट्रंप के टैरिफ से हिले अरबपति, मस्क समेत दुनिया के सबसे अमीर लोगों को हुआ बड़ा नुक़सान, जानिए किसकी कितनी संपत्ति घटी?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से पूरी दुनिया हिल गई है. सिर्फ शेयर बाजार ही नहीं दुनिया के सबसे अमीर लोगों को भी तगड़ा नुकसान हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप और मार्क जुकरबर्ग को सबसे ज्यादा घाटा हुआ है.

Donald Trump Tariff Impact (Photo Credit: Getty) Donald Trump Tariff Impact (Photo Credit: Getty)
हाइलाइट्स
  • ट्रंप का टैरिफ से अमीरों का नुकसान

  • एलन मस्क को हुआ बड़ा घाटा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से पूरी दुनिया हिल गई है. डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया भर के 184 देशों पर टैरिफ लगाया है. ट्रंप के इस फैसले से भारत भी नहीं बच पाया है. इंडिया पर अमेरिका ने 26 फीसदी टैरिफ लगाया है. चीन और दूसरे देशों पर भी इससे ज्यादा टैरिफ लगाया गया है.

ट्रंप के टैरिफ से शेयर मार्केट में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. भारतीय शेयर बाजार में भी पिछले दो दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. बीते दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी 50 में गिरावट दर्ज की गई. इंडियन शेयर मार्केट में ट्रंप के टैरिफ का असर देखने को मिला.

ट्रंप के टैरिफ का असर सिर्फ ग्लोबल शेयर मार्केट पर ही नहीं लोगों पर भी पड़ रहा है. ट्रंप के टैरिफ से दुनिया के सबसे अमीर लोगों को तगड़ा नुकसान हुआ है. बीते दो दिनों में दुनिया के सबसे अमीर 500 लोगों को 536 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.

सम्बंधित ख़बरें

536 बिलियन डॉलर का घाटा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया भर में टैरिफ लागू कर दिया था. दो दिन में अमीरों को तगड़ा नुकसान हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, बीते दो दिनों में दुनिया के सबसे अमीर 500 लोगों की संपत्ति में गिरावट हुई है. इन 500 लोगों की संपत्ति बीते दो दिनों में  536 बिलियन डॉलर में कमी आई है.

लंबे समय के बाद दुनिया के अमीरों को इतना तगड़ा नुकसान हुआ है. इससे पहले कोरोना काल के दौरान अमीरों की संपत्ति में बड़ी गिरावट देखी गई थी. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 13 साल में चौथी बार ऐसा हुआ है जब अमीरों को काफी नुकसान हुआ है. दुनिया भर के अमीरों को नुकसान हुआ लेकिन अमेरिका के अमीर लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

मस्क को सबसे ज्यादा नुकसान
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, बीते दिन 90 फीसदी अरबपतियों को नुकसान हुआ है. हर अमीर औसतन 3.3 फीसदी के घाटे में गया है. सबसे ज्यादा नुकसान दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति को हुआ है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ में 31 बिलियन डॉलर की कमी आई है. इस साल मस्क को कुल 130 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.

Elon Musk

मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग एलन मस्क के बहुत पीछे नहीं है. जुकरबर्ग को बीते दो दिनों में 27 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. अर्नेस्ट गार्सिया III कार प्लेटफॉर्म कारनावा के मालिक हैं. इसी दौरान गार्सिया III को भी 22 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ है. कारनावा के शेयर 28% गिर गए हैं.

किसे हुआ फायदा?
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से हर किसी को नुकसान नहीं हुआ है. कुछ लोगों को इस दौरान फायदा भी हुआ है. Nike के को-फाउंडर फिल नाइट की संपत्ति को उछाल देखा गया. Nike के शेयर में 2.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. शेयर मार्केट में इस उछाल फिल नाइट की नेटवर्थ में 84 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. इससे एक दिन पहले नाइट को 3 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था.

फिल नाइट सिर्फ अकेले नहीं हैं जिनको इस दौरान फायदा हुआ है. मैक्सिन अरबपति कार्लोस स्लिम की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई. गुरुवार को स्लिम की नेटवर्थ 4 फीसदी बढ़ गई. हालांकि, स्लिम के लिए ये खुशी कुछ देर की ही रही. शुक्रवार को मैक्सिन अरबपति कार्लोस स्लिम को 5.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.